Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में कल 4 सीटों पर होगा मतदान, सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने मौसम विभाग से मिले फीडबैक के बाद सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. जिसमें पीने का पानी, मतदाताओं के बैठने के लिए छांव का इंतजाम आदि करने को कहा है.

By Shinki Singh | May 6, 2024 1:21 PM

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में मंगलवार को मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद सीट पर मतदान होगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में रविवार को प्रचार थम गया था. मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जायेंगे. निर्वाचन आयोग ने मतदान की पूरी तैयारी कर ली है.

तीसरे दौर में चार सीटों पर कुल 57 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला

तीसरे दौर में चार सीटों पर कुल 57 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. इस चरण के चुनाव में सबसे अधिक 17 उम्मीदवार मालदा दक्षिण से हैं. वहीं, मालदा उत्तर से 15, जंगीपुर से 14 और मुर्शिदाबाद से 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस चरण में 73 लाख 37 हजार 651 मतदाता वोट डालेंगे. इस चरण के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराये जाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किये गये हैं.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना पड़ता है बंगाल की जनता को

इन प्रार्थियों के बीच मुकाबला

मुर्शिदाबाद में माकपा नेता मोहम्मद सलीम, तृणमूल कांग्रेस के अबू ताहिर खान और भाजपा उम्मीदवार गौरी शंकर के बीच मुकाबला होगा. मालदा उत्तर 3 सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी प्रसून बनर्जी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मुश्ताक आलम को टिकट दिया है व भाजपा ने खगेन मुर्मू को अपना उम्मीदवार बनाया है. मालदा दक्षिण सीट पर भाजपा ने श्रीरूपा मित्रा चौधरी को मैदान में उतारा है, कांग्रेस ने ईशा खान चौधरी को और तृणमूल ने शाहनवाज अली रेहान को उम्मीदवार बनाया है. जंगीपुर सीट पर तृणमूल के खलीलुर रहमान का मुकाबला भाजपा के धनंजय तर घोष और कांग्रेस के मोहम्मद मुर्तजा बीय हुसैन (बोकुल) से होगा.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली के बारे में बात करते हैं और अपने घर के नौकर के साथ क्या किया ?

गर्मी से बचाव के लिए किये गये विशेष इंतजाम

चुनाव आयोग ने मौसम विभाग से मिले फीडबैक के बाद सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मतदाताओं को गर्मी से बचाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं. जिसमें पीने का पानी, मतदाताओं के बैठने के लिए छांव का इंतजाम आदि करने को कहा है. इसी के मद्देनजर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) दफ्तर की ओर से राज्य में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. सभी पोलिंग स्टेशनों में पेयजल के साथ ओआरएस की व्यवस्था रखी गयी है. स्वास्थ्य कर्मी भी तैनात रहेंगे. दिव्यांग, महिलाएं व वरिष्ठ मतदाताओं को ज्यादा देर खड़ा न होना पड़े, इसके कुर्सियों की भी व्यवस्था की गयी है.

Mamata Banerjee : मालदा में बोलीं ममता बनर्जी, कांग्रेस-सीपीएम को न दें एक भी वोट, यह सब भाजपा का खेल

Next Article

Exit mobile version