40 लोकसभा सीटों पर औसतन 80 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त, जानें पिछले 4 लोकसभा चुनावों का हाल

Lok Sabha Election बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर 80 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाती है.

By RajeshKumar Ojha | March 9, 2024 9:35 AM

राजदेव पांडेय,पटना
Lok Sabha Election वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव निकट है. राजनीतिक दल प्रत्याशियों के चयन में लगे हुए हैं. दलों के सामने प्रत्याशी चयन बड़ी चुनौती है, क्योंकि अगर पिछले चार लोकसभा चुनावों को देखें, तो बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों पर 80 फीसदी से अधिक प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाती है. इनमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित दलों के दिग्गज प्रत्याशी भी शामिल हैं. जमानत जब्त हाेने वाले प्रत्याशियों की भारी संख्या बताती है कि अधिकतर प्रत्याशी या तो सिर्फ नाम के लिए चुनाव मैदान में कूदते हैं अथवा उनकी भूमिका ‘वोट कटवा’ उम्मीदवार की होती है.

2019 में 546 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर 626 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें 546 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी थी. इस तरह कुल प्रत्याशियों की तुलना में जमानत जब्त वाले प्रत्याशियों की संख्या 87.22 फीसदी रही, जो बिहार के बंटवारे के बाद हुए लोकसभा चुनावों में जमानत जब्त वाले प्रत्याशियों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा था.

जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी, उनमें राष्ट्रीय दलों के उम्मीदवारों की संख्या 43, राज्य स्तरीय दलों के उम्मीदवारों की संख्या एक, रजिस्टर्ड दलों के प्रत्याशियों की संख्या 272 और स्वतंत्र उम्मीदवारों की संख्या 230 थी. जमानत जब्त के राष्ट्रीय आंकड़ों से तुलना करें, तो 2019 में देश की सभी लोकसभा सीटों पर कुल 6897 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी. इसमें बिहार के प्रत्याशियों का प्रतिशत 7.92 रहा था.

2014 में 512 की जमानत


वर्ष 2014 के लाेकसभा चुनाव में बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर उतरे कुल 607 में से 512 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गयी थी. यह आंकड़ा कुल उम्मीदवारों का 84.34 प्रतिशत था. पूरे देश के जमानत जब्त वाले प्रत्याशियों में बिहार के प्रत्याशिययों की संख्या 7.3 प्रतिशत थी. इनमें राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की संख्या 45, राज्य स्तरीय दलों के उम्मीदवारों की संख्या 24 थी.

2009 में 583 की जमानत जब्त


वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बिहार में कुल 672 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिनमें 583 की जमानत जब्त हो गयी थी. यह आंकड़ा 86.75 प्रतिशत था़ इनमें राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की संख्या 81 और राज्य स्तरीय दल के प्रत्याशियों की संख्या पांच रही थी.

2004 में 375 की जमानत जब्त

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में बिहार में उतरे कुल प्रत्याशियों की संख्या 462 थी. इनमें 375 की जमानत जब्त हो गयी थी. यह आंकड़ा 81.17 प्रतिशत था. इसमें राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों की संख्या 44 और राज्य स्तरीय दल के प्रत्याशियों की संख्या 67 रही थी.

स्वतंत्र उम्मीदवारों की भी जमानत नहीं बची थी

-वर्ष 2019 और 2014 के लोकसभा चुनावों में एक भी स्वतंत्र उम्मीदवार की जमानत नहीं बची थी, जबकि 2009 के लोकसभा चुनाव में 304 में से 300 की और 2004 के लोकसभा चुनाव में 200 में 196 स्वतंत्र उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई

Next Article

Exit mobile version