Loading election data...

Lok Sabha Election Result 2024: नरेंद्र मोदी-राहुल गांधी और अखिलेश यादव से स्मृति ईरानी तक, UP में इन उम्मीदवारों पर सबकी निगाहें

Lok Sabha Election Result 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. आइए जानते है कौन नेता कहां से आगे चल रहे है-

By Radheshyam Kushwaha | June 4, 2024 2:37 PM

Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट सबसे चर्चित सीट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार यहां से चुनाव मैदान में है. वहीं, कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे राहुल गांधी केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर चुनाव लड़े है. आज लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में मुकाबला दिलचस्प दिख रहा है. वोटों की शुरुआती गिनती में वाराणसी से पीएम मोदी पीछे थे, लेकिन अब आगे चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कई सीटें ऐसी हैं, जिनके ऊपर सभी की नजर है. इन सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सीट रायबरेली, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सीट कन्नौज, स्मृति ईरानी की सीट अमेठी, डिंपल यादव की सीट मैनपुरी तक शामिल हैं.

वाराणसी में जश्न

वाराणसी में पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वहीं उत्तर प्रदेश की हाट सीटों में से एक कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव 41 हजार वोट से आगे चल रहे है, वहां उनका मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी दो लाख 12 हजार मतों से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को अब तक तीन लाख 82 हजार 467 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को 170104 मत मिले है. राहुल गांधी दो लाख 12 हजार वोटों से आगे हैं. इधर, अमेठी से स्मृति ईरानी 78 हजार वोटों से पीछे हो गई हैं. कांग्रेस के केएल शर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं.

Also Read: Ballia Lok Sabha Election Result 2024: बलिया में किसके सिर सजेगा ताज- नीरज शेखर से सनातन पांडे चल रहे आगे?

उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीटों का हाल क्या है? आइये जानते हैं…

  • नरेंद्र मोदी– वाराणसी से आगे
  • राजनाथ सिंह– लखनऊ से आगे
  • राहुल गांधी — रायबरेली से आगे
  • सपा प्रमुख अखिलेश यादव– कन्नौज से आगे
  • स्मृति ईरानी– अमेठी से पीछे
  • अखिलेश यादव– कन्नौज से आगे
  • डिंपल यादव– मैनपुरी से आगे
  • रवि किशन– गोरखपुर से आगे
  • धर्मेंद्र यादव– आजमगढ़ से आगे
  • अफजाल अंसारी — गाजीपुर से आगे
  • सनातन पांडे– बलिया से आगे
  • अरुण गोविल– मेरठ से आगे
  • भोला सिंह–बुलंदशहर से जीते
  • हेमा मालिनी– मथुरा से आगे
  • साध्वी निरंजन ज्योति– फतेहपुर से आगे
  • अजय मिश्र टेनी– खीरी से पीछे
  • संजीव बालियान– मुजफ्फरनगर से पीछे
  • अनुप्रिया पटेल– मिर्जापुर से पीछे
  • पंकज चौधरी– महराजगंज से आगे
  • एसपी सिंह — बघेल आगरा से आगे
  • कौशल किशोर– मोहनलालगंज से पीछे
  • भानु प्रताप सिंह वर्मा– जालौन से पीछे

Next Article

Exit mobile version