Lok Sabha Election2024: देश में पांच चरण का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. शनिवार को छठे चरण का चुनाव होना है और चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 58 संसदीय सीटों पर चुनाव होना है. हरियाणा और दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव होगा. इसके अलावा बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की कुछ सीटों पर चुनाव होना है. साथ ही ओडिशा के 42 विधानसभा सीटों पर भी शनिवार को मतदान होगा. इन 58 सीटों में से 49 सामान्य, 2 अनुसूचित जनजाति और 7 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अब तक 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 428 लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो चुका है और आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होगा. मतगणना चार जून को होगी.
क्या है चुनाव आयोग की तैयारी
\सभी राज्यों के चुनाव आयुक्त और राज्य प्रशासन को भीषण गर्मी और बारिश की संभावना को देखते हुए मतदान केंद्र पर जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्रों पर पानी की सुविधा, घूप से बचने के लिए शामियाना, शौचालय और अन्य जरूरी सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है ताकि चुनाव सुरक्षित और अच्छे माहौल में संपन्न हो सके. मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट और अन्य जरूरी सामान के साथ रवाना कर दिया गया. चुनाव आयोग ने मतदाताओं को बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. खासकर शहरी क्षेत्रों जैसे दिल्ली, गुड़गांव और फरीदाबाद के मतदाताओं से मतदान करने के लिए विशेष अपील की गयी है.
छठे चरण में 11 करोड़ से अधिक है मतदाता
छठे चरण में 11.3 करोड़ से अधिक मतदाताओं को मतदान करना है. इस चरण में 11.4 लाख मतदान कर्मियों को 1.14 लाख मतदान केंद्र पर तैनात किया गया जाएगा. छठे चरण में 5.84 करोड़ पुरुष और 5.29 करोड़ महिला मतदाता है, जबकि तीसरे जेंडर के मतदाताओं की संख्या 5120 है. इसके अलावा 85 साल से अधिक उम्र के 8.93 लाख, 100 साल से अधिक उम्र के 23659 और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता है. ऐसे मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गयी है. सुरक्षाबलों की तैनाती के लिए 20 विशेष ट्रेन का संचालन किया गया है. इसके अलावा 184 पर्यवेक्षक तैनात होंगे, जिसमें 66 सामान्य, 35 पुलिस और 83 एक्सपेंडीचर पर्यवेक्षकों होंगे. कई राज्यों में विशेष पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गयी है. पारदर्शी चुनाव के लिए 2222 फ्लाइंग स्क्वाड, 2295 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 819 वीडियो सर्विलांस टीम और 569 वीडियो देखने वाली टीम की तैनाती होगी. नकदी, ड्रग्स, शराब और मतदाताओं को लुभाने के लिए सामान पर निगरानी रखने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर 257 और इंटर स्टेट स्तर पर 927 चेक पोस्ट बनाया गया है.