Lok Sabha Elections 2024: झारखंड की इकलौती लोकसभा सीट, जहां तीनों जेंडर लड़ रहे चुनाव, किस्मत आजमा रही हैं किन्नर सुनैना
Lok Sabha Elections 2024: धनबाद झारखंड की इकलौती लोकसभा सीट है, जहां तीनों जेंडर (पुरुष, महिला व किन्नर) चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से ढुलू महतो व अनुपमा सिंह समेत अन्य प्रत्याशी हैं, वहीं किन्नर सुनैना भी किस्मत आजमा रही हैं.
Lok Sabha Elections 2024: रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड की सियासी फिजा बदली-बदली सी है. स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हो रही हैं. जुबानी जंग तेज हैं. इस बीच झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में धनबाद लोकसभा सीट बेहद खास है. यह राज्य की इकलौती लोकसभा सीट है, जहां तीनों जेंडर (पुरुष, महिला व किन्नर) चुनाव मैदान में हैं. किन्नर सुनैना भी चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमाने उतरी हैं. यहां 25 मई को वोटिंग होगी.
झारखंड की पहली किन्नर कैंडिडेट हैं सुनैना
धनबाद लोकसभा सीट से तीनों जेंडर यानी पुरुष, महिला और किन्नर चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी से ढुलू महतो, कांग्रेस से अनुपमा सिंह और निर्दलीय किन्नर (ट्रांसजेंडर) सुनैना समेत कुल 25 प्रत्याशी चुनावी रण में हैं. सुनैना झारखंड की पहली किन्नर कैंडिडेट हैं. उन्होंने छह मई को पर्चा दाखिल किया था. गाजे-बाजे के साथ उन्होंने नामांकन दाखिल किया था. इसमें किन्नरों समेत आम लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
ढुलू, अनुपमा और सुनैना तीनों पहली बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव
धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुलू महतो हैं. कांग्रेस की प्रत्याशी अनुपमा सिंह हैं. किन्नर सुनैना निर्दलीय उम्मीदवार हैं. ये सभी पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. ढुलू महतो फिलहाल बाघमारा विधानसभा से विधायक हैं. अनुपमा सिंह के पास सियासी अनुभव नहीं है. वे सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं. उनके पति अनूप सिंह (जयमंगल सिंह) बेरमो से विधायक हैं.
बीजेपी का इस सीट पर रहा है दबदबा
झारखंड अलग होने (वर्ष 2000) के बाद धनबाद लोकसभा सीट एक ही बार कांग्रेस के खाते में आयी थी. वो साल था 2004. जब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे ने जीत दर्ज की थी. उनसे पहले 1991 से ही बीजेपी की रीता वर्मा यहां से लगातार सांसद रहीं. चंद्रशेखर दुबे के बाद वर्ष 2009 से लेकर अब तक बीजेपी के पीएन सिंह यहां के सांसद रहे हैं. बीजेपी ने इस बार इनका पत्ता काट दिया और ढुलू महतो को चुनाव मैदान में उतारा है.
धनबाद में सिर्फ 78 हैं थर्ड जेंडर वोटर्स
धनबाद लोकसभा सीट पर 25 मई को वोटिंग है. यहां कुल वोटरों की संख्या 22 लाख 54 हजार 445 है. इनमें थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 78 है.
धनबाद लोकसभा सीट वर्ष 2024
कुल वोटरों की संख्या : 22,54,445
महिला वोटर्स : 10,73,170
पुरुष वोटर्स : 11, 81, 197
थर्ड जेंडर वोटर्स : 78