Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, बोले कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर

Lok Sabha Elections 2024: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि लोकसभा की सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा. हजारीबाग से उम्मीदवार की घोषणा दो-चार दिनों में कर दी जाएगी.

By Guru Swarup Mishra | March 7, 2024 7:30 PM

Lok Sabha Elections 2024: हजारीबाग, जमालउद्दीन: झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन लोकसभा की सभी 14 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस, झामुमो, राजद और वाम दलों का मजबूत गठबंधन और उनके उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. इंडिया गठबंधन के सभी दलों का संयुक्त कार्यक्रम जल्द पूरे झारखंड में होगा. पिछले 10 वर्षों में केंद्र में बीजेपी की सरकार ने सिर्फ झूठे आश्वासन जनता को दिए हैं. जुमलेबाजी से जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा दो-चार दिनों में हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी की हजारीबाग लोकसभा स्तरीय बैठक में वे गुरुवार को हुरहुरू रोड स्थित एक स्थानीय होटल में बोल रहे थे. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की, जबकि संचालन जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने किया. कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश, जिला, प्रखंड, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से उम्मीदवार को लेकर विचार-विमर्श किया गया.

लोकतंत्र बचाने वाला होगा उम्मीदवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार लोकतंत्र बचाने वाला होगा. जो देश बचाने, संविधान बचाने और देश में हो रहे अन्याय को समाप्त करने की बात करता हो. वैसा ही उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी का होगा.

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के 11 उम्मीदवारों में दो महिलाएं, कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी तो सिंहभूम से गीता कोड़ा

प्रभावशाली व्यक्ति उम्मीदवार के रूप में आए
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी से कोई प्रभावशाली व्यक्ति उम्मीदवार के रूप में आए. हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी मिलकर ऐसे व्यक्ति की उम्मीदवारी तय करें. हिंदू न्यास बोर्ड अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार के प्रति आम जनता में काफी नाराजगी है. कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का लालच रहता तो 2009 में प्रधानमंत्री बन जाते. राहुल गांधी पूरे देश में नफरत को खत्म कर भाईचारा के लिए काम कर रहे हैं.

कांग्रेस के अनुकूल है हजारीबाग लोकसभा सीट
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए काफी अनुकूल है. बीजेपी उम्मीदवार की पहचान जनप्रतिनिधि के रूप में नहीं है. विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि इस बार हजारीबाग लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है. पांच विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का जनाधार काफी मजबूत है. रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार जाना-माना चेहरा होना चाहिए, जिसे पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता पहचानती हो. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि बीजेपी की नीति-सिद्धांत के खिलाफ हमेशा लड़ाई लड़ा हूं. कांग्रेस पार्टी का कोई भी उम्मीदवार होगा, उसकी जीत सुनिश्चित की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version