Lok Sabha Elections 2024: लोहरदगा में 13 मई को वोटर बतायेंगे अपना मिजाज, प्रत्याशी भी ठोंक रहे हैं ताल

Lok Sabha Elections 2024: लोहरदगा: झारखंड में चार सीटों पर 13 मई को चुनाव होने हैं. इन सीटों पर संघर्ष तीखा है. सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर वोटर अपना मिजाज बतायेंगे.

By Guru Swarup Mishra | May 12, 2024 10:23 PM

Lok Sabha Elections 2024: लोहरदगा: झारखंड में चार सीटों पर 13 मई को चुनाव होने हैं. इन सीटों पर संघर्ष तीखा है. सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर वोटर अपना मिजाज बतायेंगे. लोहरदगा और पलामू सीट को लेकर चुनावी रोमांच है. प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे हैं. लोहरदगा संसदीय सीट के प्रमुख प्रत्याशियों से सीधी बात.

चुनाव जीता, तो रोज 18 घंटे काम करूंगा : समीर उरांव
Qजनता आपको क्यों चुने?
मुझे भाजपा ने सांसद प्रत्याशी बनाया है. प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चला कर देश के सभी वर्गों व समुदाय की जनता तक सीधा लाभ पहुंचाया है. गांव-गांव में पीएम मोदी द्वारा हर घर नल जल योजना शुरू की गयी है. उक्त योजना में कुछ भ्रष्टाचार है. मैं सांसद बनने के बाद उसकी जांच कराऊंगा. गुमला में रेल लाइन के लिए मैंने पार्लियामेंट में आवाज उठायी थी. जिसका सर्वे पूरा हो चुका है. सांसद बनने के बाद मैं गुमला को रेल लाइन से जोड़ने का प्रयास करूंगा.

Q वर्तमान सांसद सुदर्शन भगत के काम को किस रूप में देखते हैं?
तीन बार सांसद रहे सुदर्शन भगत मेरे बड़े भाई हैं. उन्होंने लोहरदगा लोकसभा के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनके अधूरे काम को सांसद बनने के बाद पूरा करने का प्रयास करूंगा. मैं सांसद बना तो पीएम मोदी की तरह 18 घंटे काम करूंगा.

Qइंडिया गठबंधन को कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?
आदिवासी-मूलवासी कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के झूठ को जान चुके हैं. इस बार वे कांग्रेस व इंडिया गठबंधन का साथ नहीं देंगे.

Q लोहरदगा के लिए आपके पास क्या कार्य योजना है?
मोदी जी ही विकास का मॉडल हैं. मेरी प्राथमिकता जिले में रेलवे लाइन स्थापित करना, रोजगार का सृजन करना, मुड़मा मेला, सीरा-सीता नाले व सरना धर्म स्थलों का सुंदरीकरण, आंजनधाम का सुंदरीकरण आदि है. देश में 720 आदिवासी धर्म मानने वाले हैं.सांसद बनूंगा तो मैं पीएम व मंत्री से विकास के लिए व सरना कोड के लिए बात करूंगा.

लोहरदगा के विकास की योजना बन कर तैयार है : सुखदेव
Qजनता आपको क्यों चुने?
क्षेत्र के विकास के लिए, संविधान की रक्षा के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए,युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए, सरना धर्मकोड लागू करवाने के लिए और तानाशाही से मुक्ति के लिए.
Qपिछले तीन चुनाव से कांग्रेस भाजपा से मात खाती रही है. इस बार किस तरह की संभावना देखते हैं?
जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है.जनता विकास चाहती है और उन्हें पता है कि विकास सिर्फ सुखदेव भगत ही कर सकता है. पूरे लोकसभा क्षेत्र की जनता मेरे सर्मथन में है और इस बार इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है.
Qजनता के लिए आपके पास क्या कार्य योजना है?
क्षेत्र के विकास की योजना मैंने तैयार कर रखी है. यहां युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा कर पलायन पर अंकुश लगाया जायेगा. खेल के क्षेत्र में विशेष योजना है. पर्यटन के लिए भी विशेष योजना तैयार है. और इससे भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. क्षेत्र को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जायेगा. मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जायेगी. सिंचाई की व्यवस्था की जायेगी. इंडिया गठबंधन की एकता लोहरदगा में टूटी.

झामुमो विधायक चमरा लिंडा चुनाव लड़ रहे हैं. चमरा कितनी बड़ी चुनौती है?
चमरा लिंडा कोई चुनौती नहीं है. गठबंधन में शामिल दलों का पूरा सहयोग मिल रहा है.
लोहरदगा सीट का विकास करना चाहता हूं : चमरा लिंडा
Q पार्टी का विरोध करते हुए आप चुनाव लड़ रहे हैं लोहरदगा में कितना समर्थन मिल पाएगा?
क्षेत्र में लगातार काम करने के बावजूद पार्टी टिकट नहीं दिया, जिसके कारण विरोध में लोकसभा चुनाव में आना पड़ा. मुझे लोहरदगा में अपार जन समर्थन मिल रहा है. मेरी लड़ाई भाजपा के साथ है.

Q पार्टी ने आपको निलंबित कर दिया है, क्या कहना चाहेंगे?
पूरे लोहरदगा संसदीय सीट का विकास करना चाहते हैं. इसीलिए चुनाव लड़ रहे हैं. हम पहले भी इंडिपेंडेंट रहे थे. इसी के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए हम कुछ सोचते नहीं है.

Q आप लड़ाई में अपने आप को कहां पाते हैं?
लोकसभा चुनाव में मेरे साथ अपार जन समर्थन है. सरना कोड की मांग को लेकर आदिवासी समाज मेरे साथ है. इसके अलावा अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के लोग मेरे साथ हैं. मेरी लड़ाई भाजपा के साथ है. कांग्रेस दूर-दूर तक कहीं नहीं है. रिजल्ट मेरे पक्ष में होगा.

Q लोहरदगा के विकास के लिए आपके पास क्या कार्य योजना है?
लोहरदगा लोकसभा का चुनाव हम विजन के साथ लड़ रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद लोहरदगा में बॉक्साइट कारखाना लगाया जायेगा ,ताकि यहां समृद्धि आये और यहां के लोग पलायन न करें. रोजगार मिलेगा, तो स्वतः बेरोजगारी एवं पलायन रुकेगा. सरना कोड की लड़ाई जारी रहेगी.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: सीएम चंपाई सोरेन बोले, 1932 के खतियान को लेकर जारी रहेगा संघर्ष, जून से होगी शिक्षकों की बहाली

Next Article

Exit mobile version