लोकसभा चुनाव 2024: पलामू में 13 मई को वोटर बतायेंगे अपना मिजाज, विजयी प्रत्याशी का फैसला 22 दिन बाद

पलामू लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को वोटिंग है. वोटर 13 मई को अपना मिजाज बतायेंगे. विजयी प्रत्याशी का फैसला 22 दिन बाद होगा.

By Guru Swarup Mishra | May 12, 2024 10:12 PM

पलामू: झारखंड में चार सीटों पर 13 मई को चुनाव होने हैं. इन सीटों पर संघर्ष तीखा है. सिंहभूम, खूंटी, लाेहरदगा और पलामू सीट पर चुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर वोटर अपना मिजाज बतायेंगे. लोहरदगा और पलामू सीट को लेकर चुनावी रोमांच है. प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं. प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे हैं. पलामू संसदीय सीट के प्रमुख प्रत्याशियों से सीधी बात :

मैं बातें कम, काम ज्यादा के लिए जाना जाता हूं : वीडी राम
Qआपको जनता क्यों चुने?
लोकतंत्र बेहतर विकल्प चुनने का नाम है. 50 हजार करोड़ तक की राशि केंद्र सरकार के माध्यम से पलामू लोकसभा में निवेश करवाया है. यहां सड़कों का जाल बिछाया गया है . स्कूल कॉलेज की स्वीकृति, हाइवे की प्लानिंग, कोविड काल से शुरू हुआ मुफ्त राशन सहित अन्य योजना केे लाभार्थी इन सब चीजों को देख कर भाजपा को वोट देंगे. दूसरा विकल्प काफी भयावह है. अपराध का बढ़ता ग्राफ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. नरेंद्र मोदी के कारण ही भारत विकसित हो रहा है.
Q आप पिछले दो बार से लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पलामू के हालात कितने बदले?
आधारभूत संरचना में होता हुआ बदलाव जनता के सामने है. तीन साल पहले तक डालटनगंज से गढ़वा पहुंचने में डेढ़ से दो घंटे लगते थे. अभी 25 से 30 मिनट गढ़वा पहुंचने में लगता है. रांची-सासाराम इंटरसिटी ट्रेन खुलने से कोई भी व्यक्ति कम पैसे में साढ़े तीन घंटे में रांची पहुंच सकता है. काम खत्म कर शाम को डाल्टनगंज वापस भी आ सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं, जो पलामू लोकसभा की दशा बदल रहे हैं. आने वाले दिनों में अगर राज्य सरकार का थोड़ा भी साथ मिला, तो यह अति पिछड़ा जिला का टैग हट जाएगा.

Q. ऐसे कोई तीन काम आप गिनायें, जो आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है?
एनएच 75 चार लाइनिंग की स्वीकृति दिलायी गयी है. गढ़वा को मिला कर कुल छह बाइपास का निर्माण हो रहा है. सोन व कनहर नदी से पानी लिफ्ट करके पाइप के माध्यम से सिंचाई एवं पेयजल की योजना पर काम शुरू की गयी है. जिसकी लागत 1272 करोड़ रुपये है. लहलहे व भोगुडीह में पावर ग्रिड की स्थापना हुई. 200 करोड़ से ऊपर के सोलर पावर प्लांट की स्वीकृति दिलायी गयी है.

Q किन वादों के साथ आप लोगों के बीच पहुंच रहे हैं?
जनता को पता है कि विष्णु दयाल राम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पलामू में भेजा गया विकास का एजेंट है. मैं बातें कम करने व काम ज्यादा करने के लिए जाना जाता हूं. जब बात विकास की हो, तो मैं पलामू के लिए एक विजन रखता हूं. जब तक मैं खड़ा हूं, पलामू का विकास होकर रहेगा. विकसित भारत हो कर रहेगा. पलामू जैसे कई जिले उस प्रगति के पथ पर एक साथ चलेंगे.

समस्याओं का हल व क्षेत्र का विकास है प्राथमिकता : ममता
Qआपको जनता क्यों चुने?
पिछले 10 वर्षो से पलामू संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करनेवाले जनप्रतिनिधि ज्वलंत समस्याओं के समाधान के प्रति उदासीन रहे. इस संसदीय क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ और जनता परेशान रही. हताश, निराश जनता का आंसू पोंछने के लिए वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. समस्याओं का समाधान एवं क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वह जनता से वोट मांग रही हैं.

Q पलामू के लिए आपने क्या किया ?
मैं पलामू की बेटी हूं और यहां की ज्वलंत समस्याओं, जनता की परेशानी से भलीभांति परिचित हूं. वैसे पिछले कई वर्ष से क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया है. जनमुद्दों को लेकर इंडिया गठबंधन हमेशा मुखर रही है.

Q किन मुद्दों को लेकर आप चुनाव मैदान में हैं?
बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, सिंचाई, पेयजल, बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा जैसे मुद्दे को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. Q आपके सामने दो बार के सांसद हैं, कितनी बड़ी चुनौती मानती हैं?
इस बार लोकसभा चुनाव जनता खुद लड़ रही है. वह तो सिर्फ प्रत्याशी के प्रतीक के रूप में हैं. जनता खुद मोर्चा संभाल रही है.उनके सामने कोई चुनौती नहीं है. चुनाव उस प्रत्याशी के लिए चुनौती है, जिसने 10 वर्षो से जनता का विश्वास तोड़ा और धोखा दिया. मैंने तो हमेशा जनता के बीच रह कर उनके दर्द को समझा है. बेटी ही दर्द को समझ सकती है, दूसरा कोई नहीं.

Q पलामू के लिए आपके पास विकास की क्या योजना है?
पलामू संसदीय क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जन समस्याओं का समाधान करना ही उनके राजनीतिक जीवन का एकमात्र लक्ष्य है.पलामू संसदीय क्षेत्र में नये उद्योग की स्थापना, बंद कल-कारखानों एवं खदान को खोलवाना, कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना, सिंचाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था करना, स्वास्थ्य व शिक्षा का बेहतर इंतजाम करना, पलायन रोकना उनके एजेंडे में है. इसके अलावा गठबंधन के एजेंडे पर भी काम होगा.

Also Read: Lok Sabha Elections 2024: लोहरदगा सीट पर उम्मीदवारों ने विरोधियों की नाकामी को बनाया चुनाव प्रचार का हथियार

Next Article

Exit mobile version