Loksabha Election: बिहार की पांच सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, 55.85 फीसदी हुई वोटिंग
बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पांच सीटों पर 58.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया. इन 5 सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं.
Loksabha Election: बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की पांच सीटों पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, कुल 55.85 फीसदी लोगों ने मतदान किया. मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 58.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सबसे कम 52.20 प्रतिशत मधुबनी लोकसभा सीट के लिए वोट गिरे. 2019 की तुलना में करीब डेढ़ प्रतिशत कम मतदान हुआ. पांचवें चरण में कुल 80 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला इवीएम में बंद हो गया. इनमें छह महिलाएं हैं.
कहां कितना हुआ मतदान
सीट | 2024 की वोटिंग (%) | 2019 की वोटिंग (%) |
---|---|---|
सीतामढ़ी | 57.55 | 59.08 |
मधुबनी | 52.20 | 53.72 |
मुजफ्फरपुर | 58.10 | 61.00 |
सारण | 54.50 | 56.48 |
हाजीपुर | 56.84 | 55.22 |
कुल | 55.85 | 57.07 |
हाजीपुर में 2019 के मुकाबले अधिक वोटिंग
इस मतदान में खास यह रहा कि हाजीपुर सुरक्षित सीट को लेकर मतदान का प्रतिशत 2019 के आम चुनाव से अधिक रहा. सोमवार को हाजीपुर सुरक्षित सीट के लिए शाम छह बजे तक 56.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 2019 में हाजीपुर सुरक्षित सीट के लिए 55.22 प्रतिशत वोट गिरे थे.
देवेश, रूडी, चिराग, फातमी के किस्मत इवीएम में बंद
महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी सीट से उम्मीदवार रहे. जबकि सारण लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी का रोहिणी आचार्य से मुकाबला रहा. वहीं राजद की टिकट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी मधुबनी में राजद की टिकट से उम्मीदवार रहे. यहां भाजपा के मौजूदा सांसद अशोक यादव से उनका मुकाबला रहा. लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान का मुकाबला हाजीपुर सुरक्षित सीट पर राजद के शिवचंद्र राम से रहा.
मुजफ्फरपुर के दो मतदान केद्रों पर वोट का बहिष्कार
मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के गायघाट विधनसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 140 और औराई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 13 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दौरान विभिन्न क्षेत्र से करीब 115 शिकायतें आयी, जिनका समय पर निबटारा कर दिया गया.
पांच चरणों में अब तक कितना हुआ मतदान
- पहला चरण – 46.23 प्रतिशत
- दूसरा चरण -58.58 प्रतिशत
- तीसरा चरण – 60 प्रतिशत
- चौथा चरण -56.85 प्रतिशत
- पांचवां चरण- 55.85 प्रतिशत
Also Read: कोई व्हील चेयर तो कोई लाठी के सहारे करने पहुंचा मतदान, फर्स्ट टाइम वोटरों में भी दिखा उत्साह