Lok Sabha Elections: राहुल गांधी का बड़ा बयान, बोले- चुनाव बाद ईडी पूछेगी मोदी से अडानी पर सवाल
Lok Sabha Elections: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव के बाद ईडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अडानी को लेकर सवाल करेगी.
Lok Sabha Elections: पटना. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव के बाद ईडी नरेंद्र मोदी से अडानी को लेकर सवाल पूछेगी. राहुल गांधी बख्तियारपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि तेजस्वी बता रहे थे कि पीएम ने उन्हें जेल में डालने की बात कही है. राहुल गांधी ने बताया कि एक इंटरव्यू में मोदी जी ने कहा था कि बड़े-बड़े फैसले मैं नहीं लेता परमात्मा लेते हैं. ये ऐसा बचने के लिए कहते हैं. उन्होंने कहा कि ईडी उनसे अडाणी पर सवाल करेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह बड़ा दावा कर दिया कि नरेंद्र मोदी अगली बार पीएम नहीं बन रहे क्यों कि क्यों उत्तर प्रदेश और बिहार में इंडिया गठबंधन का तुफान आ रहा है. उन्होंने कहा कि चार जून को चुनाव के परिणाम आएंगे और पांच जून से महागठबंधन सरकार अपना काम करना शुरू कर देगी.
संविधान को कोई छू नहीं सकता
राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में कोई शक्ति संविधान को छू भी नहीं सकती. आप ने किया भी तो इंडी गठबंधन आपको खड़ा मिलेगा. आप इसका कुछ नहीं कर पाएंगे. नरेंद्र मोदी जी ने अमीरों का करोड़ों रुपया माफ किया है. कांग्रेस गरीबों की लिस्ट बनाएगी. करोड़ों महिलाओं के नाम इस लिस्ट में होंगे. 5 जुलाई को इन करोड़ों महिलाओं के अकाउंट में हम 1 लाख रुपए डालेंगे. किसानों की आमदनी भी हम दोगुनी करने जा रहे हैं. उन्होंने करीब 18 मिनट का भाषण दिया.
एक युवा को नौकरी नहीं दी
उन्होंने कहा कि मोदी आप लंबे-लंबे भाषण देना बंद कीजिए आप देश को बांटने की कोशिश मत करिए. आप सबसे पहले देश और बिहार के युवाओं को ये बताइए कि आपने देश के युवाओं को कितना रोजगार दिया कितनी नौकरियां दीं? आपने 2 करोड़ रोजगार की बात की थी आपने 1 युवा को नौकरी नहीं दी. नरेंद्र मोदी कुछ भी कहे 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. यह संविधान का चुनाव है. बीजेपी वालों ने कहा है कि हम इस संविधान को फाड़ कर फेंक देंगे.
मोदी का भाषण भाषण नहीं सुनना चाहता
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की भाषा का स्तर इतना गिर चुका है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण नहीं सुनना चाहते. क्या बात करते हैं? मंदिर, मस्जिद, मछली, मटन, मुजरा ऐसी बातों का वो जिक्र करते हैं ये उनके लिए मुद्दा है. हम पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई की बात करते हैं. तेजस्वी ने बिहार में अपलोगों को रोजगार दिया. पूरे हिंदुस्तान में 30 लाख रोजगार है, वो देने का काम करेंगे. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर हमको गाली देते हैं. लालू जी को गाली देते हैं. राहुल गांधी को गाली देते हैं. उनके भाषण का स्तर इतना गिर गया है कि कोई भी परिवार के लोग उनका भाषण सुनना नहीं चाहता.
पालीगंज में होगी अगली जनसभा
पाटलिपुत्र सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती, पटना साहिब से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा सिंह चुनावी मैदान में हैं. सभा में राहुल गांधी के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी समेत महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहे. राहुल इसके बाद दोपहर 1:30 बजे पाटलिपुत्र के कृषि फर्म पालीगंज और 3 बजे आरा के जगदीशपुर में होगी.