12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: बिहार में शाम पांच बजे थम जायेगा तीसरे चरण का चुनावी शोर, 7 मई को 5 सीटों पर वोटिंग

Lok Sabha Elections: बिहार में तीसरे चरण का मतदान सात मई को होना है. तीसरे चरण के मतदान का प्रचार अभियान आज शाम पांच बजे थम जायेगा. इस चरण में पांच सीटों पर मतदान होना है.

Lok Sabha Elections: पटना. बिहार में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पांच संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर शाम पांच बजे थम जाएगा. इस चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान होना है. मतदान 7 मई को है. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व रविवार की शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. इस चरण में 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें 51 पुरुष और 3 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं. झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, अररिया में 9, मधेपुरा में 8 और खगड़िया में 12 उम्मीदवार मैदान में है.

सौ साल से अधिक उम्र के 2716 वोटर

इस चरण में बिहार में 98 लाख 60 हजार 397 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 51 लाख 29 हजार 473 पुरुष तो 47 लाख 30 हजार 602 महिला मतदाता और 322 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 100 वर्ष से अधिक आयु के 2716 मतदाता हैं, जबकि पहली बार वोट डालनेवाले मतदाताओं की संख्या 1 लाख 45 हजार 482 है. मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. तीसरे चरण के मतदान में 11818 बैलेट यूनिट, 11818 कंट्रोल यूनिट और 12861 वीवीपैट इस्तेमाल होंगे. प्रति बूथ 1001 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था है. 32 बूथों का प्रबंधन महिलाएं संभालेंगी. 45 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. कुल 5039 बूथों सेलाइव बेवकास्टिंग होगी.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

पांचवें चरण में 82 उम्मीदवार मैदान में

पांचवें चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों मधुबनी, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सारण एवं हाजीपुर (सु) में नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को हुई. कुल 103 प्रत्याशियों में 82 के नामांकन पत्र वैध मिले. वहीं 21 का रद्द कर दिया गया. बिहार के सीईओ कार्यालय के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच के बाद पांचवें चरण में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में अब 12, सीतामढ़ी में 15, मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 26 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाये गये हैं. सारण लोकसभा क्षेत्र में 15 तो हाजीपुर में 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि छह मई और मतदान 20 मई को है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. हरेक बूथ पर हथियारबंद सुरक्षा बल रहेंगे. इस चरण में 55 हजार से अधिक अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी. इनके अतिरिक्त 18 हजार गृहरक्षक भी तैनात होंगे. दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदियों में नाव से पेट्रालिंग होगी. आपात स्थिति से निबटनेके लिए एक मेडिकल एयर एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें