Loading election data...

Lok Sabha Elections: खगड़िया में 2 बूथों पर फिर से होगा मतदान, 10 मई को बेलदौर में डाले जाएंगे वोट

Lok Sabha Elections: चुनाव आयोग ने बिहार के खगड़िया में 2 बूथों पर फिर से मतदान कराने का निर्देश दिया है. बेलदौर के दो बूथों पर 10 मई को डाले जाएंगे. साम मई को हुए मतदान के दौरान यहां इवीएम तोड़ी गयी थी.

By Ashish Jha | May 9, 2024 8:22 AM
an image

Lok Sabha Elections: खगड़िया. चुनाव आयोग ने खगड़िया लोकसभा के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 2 बूथों पर पुनर्मतदान का फैसला लिया है. 10 मई को बूथ संख्या 182 और 183 पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. यहां वोटिंग के दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. दबंगों ने ईवीएम तोड़ डाला था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज किया गया था. खगड़िया में 7 मई को वोटिंग हुई थी. कुल 58.20% मतदान हुआ था.

सात मई को तोड़ा गया था इवीएम

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने बेलदौर विधानसभा के दो बूथों पर फिर से मतदान कराये जाने का आदेश दिया है. खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा के बूथ संख्या 182 और 183 पर 10 मई को फिर से मतदान होंगे. 7 मई को हुए तीसरे चरण के मतदान के दौरान सामाजिक तत्वों ने हंगामा किया था और ईवीएम में तोड़फोड़ की थी. इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने जिला पदाधिकारी की रिपोर्ट पर इस मतदान केंद्र पर फिर से चुनाव कराने का फैसला लिया है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

सुबह सात बजे से होगा मतदान

खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा के 182 और 183 मतदान केंद्र पर 10 मई की सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान कराए जाने के निर्देश दिये गए हैं. इस मामले में 600 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. रोड नहीं तो वोट नहीं की बात ग्रामीणों ने की थी और मतदान केंद्र संख्या 182 और 183 पर जमकर हंगामा मचाया था. इस दौरान असमाजिक तत्वों ने ईवीएम को तोड़ दिया था. घटना गोगरी प्रखंड इलाके के सरौंन गांव की पुरी की है. जहां दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा भी हुआ था.

Exit mobile version