Lok Sabha Elections: पटना. भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार बिहार में ‘मिशन 40’ को अचीव करना बड़ी चुनौती है. इसके लिए पार्टी के तमाम दिग्गजों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार बिहार में जनसभा और रोड शो कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी कई बड़े चेहरे एनडीए उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार करेंगे. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा. सातवें व अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. सातवें चरण के चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
तीन जनसभाएं करेंगे योगी आदित्यनाथ
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में जनसभाएं करेंगे. एनडीए के ये तमाम नेता आरा में पार्टी प्रत्याशी और मौजूदा बीजेपी सांसद आरके सिंह और पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे, जबकि पाटलिपुत्र में वह सांसद और बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करेंगे. इस दौरान लालू परिवार और कांग्रेस उनके निशाने पर होंगे.
एनडीए उम्मीदवारों के लिए मांगेंगे वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को पटना आ रहे हैं. पटना में वह दो और आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा स्थित अलावलपुर में होगी, जहां वह पार्टी के मौजूदा सांसद और एनडीए के साझा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे. वहीं योगी की दूसरी सभा आरा के बड़हरा और तीसरी पटना के पॉलिटेक्निक ग्राउंड पाटलिपुत्र में होने जा रही है. जिसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा
राजनाथ की भी तीन जनसभाएं
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में 3 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. काराकाट के विक्रमगंज, बक्सर के दिनारा और पटना साहिब के बख्तियारपुर में राजनाथ सिंह की सभा होगी. इसकी भी तैयारी अंतिम चरण में है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार की सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से काराकाट जाएंगे. वह बिक्रमगंज के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. राजनाथ सिंह भी एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. वह बक्सर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए प्रचार करेंगे. काराकाट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी वह वोट मांगेंगे. वहीं पटना साहिब लोकसभा सीट पर रविशंकर प्रसाद के लिए भी बाढ़ इलाके में रैली को संबोधित करेंगे.