मतगणना केंद्र के बाहर जश्न मनाते दिखे भाजपा कार्यकर्ता,जम कर खेले होली
जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए मंगलवार की सुबह से ही मतगणना स्थल को- ऑपरेटिव कॉलेज के पास राजनितिक पार्टी के लोगों का आना जाना शुरू हो गया. जिला प्रशासन के अधिकारी भी सुबह करीब पांच बजे से आना शुरू कर दिये थे.
Lok sabha election Result Jamshedpur जमशेदपुर लोकसभा (Lok sabha)सीट के लिए मंगलवार की सुबह से ही मतगणना स्थल को- ऑपरेटिव कॉलेज के पास राजनितिक पार्टी (political party)के लोगों का आना जाना शुरू हो गया. जिला प्रशासन के अधिकारी भी सुबह करीब पांच बजे से आना शुरू कर दिये थे. सभी मतगणनाकर्मी भी समय से काफी पहले पहुंच कर अपने ड्यूटी में लग गये थे. वहीं गेट नंबर एक के सामने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का टेंट लगाया गया था. जिसमें सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता बैठ कर भारत माता की जय का नारा लगा रहे थे. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार अपने टेंट की ओर आ रहे थे. सुबह 10 बजे तक पूरा टेंट BJP पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से भर गया. अब लोग भाजपा के झंडा लेकर भाजपा के टेंट के बाहर खुद ही नाच गाना करते रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कटआउट वाली तस्वीर लेकर लोग झूमते दिखे. भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी जोश और उमंग के साथ पार्टी के टेंट में पहुंचे. भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा सुबह सात बजे ही कैंप में पहुंचे. जहां उन्होंने मतगणना केंद्र में जाने वाले कार्यकर्ताओं को प्रवेश के लिए पास दिये. भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गुंजन यादव समेत कई नेता सुबह से ही कैंप में पहुंचे. मतगणना के बाद प्रत्येक राउंड का रिजल्ट जारी होने के साथ भाजपा के कार्यकर्ता ढ़ाेल-नगाड़ा पर डांस शुरू कर दिये. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उल्लास देखा गया. लोग भाजपा के झंडा लेकर नाचते और झूमते हुए नजर आये. वही लगातार बढ़त की घोषणा होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर लोग झूमते हुए दिखे.
रंग-गुलाल से खेले होली :
मंगलवार दोपहर के बाद जैसे ही विद्युत वरण महतो एक लाख वोट से आगे की घोषणा हुई. भाजपा कार्यकर्ता ढ़ोल नगाड़ा पर डांस करना शुरू कर दिये. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं का उल्लास काफी ज्यादा देखने को मिला. महिलाएं भी रंग गुलाल लगा कर जम कर डांस किया. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर बधाई दी.
मेला जैसा दिखा माहौल, खाने- पीने के कई दुकान :
मतगणना स्थल को- ऑपरेटिव कॉलेज के बाहर मेला जैसा माहौल देखने को मिला. मतगणना स्थल को- ऑपरेटिव कॉलेज के बाहर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान आस पास खाने- पीने के कई सामानों की दुकान भी लगी हुई थी. लोग मौज मस्ती के साथ साथ खाना पीना भी करते नजर आए. पीने के पानी और नाश्ता के कई दुकान भी लोगों ने लगाया था. दुकान लगे होने के कारण सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को नाश्ता करने में कोई परेशानी नहीं हुई. ठंडे पानी और चाय के कई दुकान लगे होने के कारण गर्मी में ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई.
सुरक्षा (Security)का दिखा पुख्ता इंतजाम :
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा (Security) व्यवस्था का भी काफी पुख्ता इंतजाम देखने को मिला. एक्सएलआरआइ टर्निंंग के पास ड्रॉप गेट लगाया गया था. जहां बिना पास वाले एक भी गाड़ियों को भीतर जाने की अनुमति नहीं थी. को- ऑपरेटिव कॉलेज के मेन गेट से पहले भी एक ड्रॉप गेट बनाया गया था. जहां बिना पास वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित (No ENTRY) था. आम लोगों को भी उस मार्ग से जाने नहीं दिया जा रहा था. को-ऑपरेटिव कॉलेज के मेन गेट के पास सीआरपीएफ के जवान और पदाधिकारी तैनात थे. इस गेट से सिर्फ चुनाव निर्वाचन आयोग से जारी पास वाले लोगों को पैदल जाने की अनुमति थी. गाड़ियों को खड़ी करने के लिए कॉलेज ग्राउंड में व्यवस्था किया गया था. वहीं एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत समेत कई डीएसपी और थाना प्रभारी भी मौके पर नजर आये.