इंदौर में खजराना गणेश मंदिर के पुजारी समेत 23 कोरोना के नए मामले आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1500 के पार

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या पहुंची 23 पर

By Sameer Oraon | May 3, 2020 1:13 PM
an image

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, बुधवार को आई रिपोर्ट में जिले के 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये जिसमें एक मंदिर का पुजारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसके बाद इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1568 पर पहुंच गयी है,

हालांकि राहत की बात ये है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, जो भी मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से ज्यादातर लोग मरीजों के रिश्तेदार या फिर वो खुद हैं. आपको बता दें कि शनिवार को 515 सैंपल की जांच की की गयी. जिसमें 492 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. लेकिन चिंता की बात ये है कि नए मरीज शहर के नए-नए इलाकों से सामने आ रहे हैं. उनकी कोई कांटैक्ट हिस्ट्री भी सामने नहीं आ रही है.

पुजारी के परिवार के 14 सदस्य क्वारंटाइन पर

बता दें कि जो पुजारी कोरोना संक्रमित पाया गया है वो शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के पुजारी हैं. जिसके बाद कोरोना के परिवार के 14 लोगों को होम क्वारन्टीन पर भेज दिया गया है. मंदिर के एक पुजारी ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को पुजारी के परिवार के सभी लोगों को बुखार आया था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने डॉक्टरों की सलाह लेकर इलाज कराया लेकिन इसके बाद भी एक सदस्य गंभीर रूप से बीमार पड़ गया जसीके बाद उनका सैंपल लिया गया. जो बाद में कोरोना पॉजिटिव निकला.

121 लोग शनिवार को हुए डिस्चार्ज

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 121 लोग स्वास्थ्य होकर घर लौट गए. जो कि अब तक सबसे ज्यादा हैं आपको ये भी बता दें कि नए पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या की तुलना में लगभग पांच गुना है. अब शहर में कोरोना मुक्त संक्रमित मरीजों की संख्या अब 400 से ज्यादा हो चली है क्वारंटाइन सेंटरों में 1228 मरीज भर्ती हैं इनमें से अगर किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इनकी जांच कर इन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा रहा है.

2 लोगों की मौत खबर

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 2 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, मौत की पुष्टि होने वाले लोगों में एक महिला है जो कि 29 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी, वो साईंबाग कॉलोनी खजराना की रहने वाली थी जो कि 55 साल की थी. वहीं दूसरे व्यक्ति जिनकी मौत हुई है वो लुनियापुरा निवासी 59 साल के पुरुष हैं. इन्हें 28 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती किया गया था. 30 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इसी दिन मौत हो गई थी. जिसकी पुष्टि कल यानी शनिवार को हुई है.

वहीं इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए कहा है कि लॉकडाउन 3 और ज्यादा सख्त होगा. उन्होने बताया कि अब कोरोना कंट्रोल में आ रहा है. लिहाजा शहर में बेवजह घूमने वालों की गाड़ी जब्त करेंगे. उन्हें गिरफ्तार कर खुली जेल में भेजा जाएगा. यहां तक कि किराना और शराब दुकानें तक नहीं खुलेंगी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ रियायतें जरूर दी जाएंगी.

Exit mobile version