भोपाल : मध्य प्रदेश में एक 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पांच दिनों में दो महिलाओं से कथित तौर पर शादी की और फिर फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी. प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय के कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर बीएल मंडलोई के मुताबिक, एक महिला के परिवार ने धोखाधड़ी की शिकायत की. प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस अधिकारी ने मिली शिकायत के आधार पर बताया है कि इंदौर के मूसाखेड़ी निवासी आरोपित ने दो दिसंबर को खंडवा में एक महिला से शादी की और फिर सात दिसंबर को इंदौर के महू में एक अन्य महिला से शादी की. इंदौर के महू तहसील में आयोजित शादी में भोज पर गये खंडवा के पीड़ित रिश्तेदार में से एक ने अपने परिवार को पांच दिनों में आरोपित की सात दिसंबर को दूसरी शादी की तस्वीर मोबाइल फोन के जरिये भेजी. तस्वीर मिलने के बाद खंडवा के पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
प्राप्त शिकायत के आधार पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार ने दुल्हन की शादी और दिये गये घरेलू सामान पर करीब 10 लाख रुपये खर्च करने की बात कही है. साथ ही कहा गया है कि शादी के बाद आरोपित दुल्हन को अपने घर इंदौर ले गया. उसके बाद आवश्यक कार्य के लिए भोपाल जाने की बात कही. लेकिन, वह एक अन्य महिला से शादी करने के लिए महू चला गया. उन्होंने बताया कि दो दिसंबर को आरोपित अपने माता-पिता, भाई-बहन और अन्य रिश्तेदारों के साथ शादी करने के लिए खंडवा आया था.
खंडवा की पीड़िता नवविवाहिता के परिजनों ने जब इंदौर में शादी के बंधन में बंधी दूसरी नवविवाहिता से बात की, तो उसने बताया कि उसकी शादी आयोजित की गयी थी. इसके लिए किसी ने मजबूर नहीं किया था. कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर बीएल मंडलोई ने बताया है कि सात दिसंबर के बाद आरोपित घर नहीं लौटा और अपने मोबाइल फोन को बंद कर दिया है. फरार आरोपित की तलाश की जा रही है.