MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 33 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

MP Weather Forecast: आईएमडी ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आम जन एवं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उसने कहा कि इस दौरान इन 33 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 10:00 PM

MP Weather Forecast: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गयी. इस बीच, मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए सोमवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन एवं देवास जिलों में अगले 24 घंटे में (सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है.

33 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

आईएमडी ने 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आम जन एवं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उसने कहा कि इस दौरान इन 33 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार दोपहर ढाई बजे से सोमवार दोपहर ढाई बजे के बीच 24 घंटे की अवधि में मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही राज्य में एक जून से अब तक इस तरह की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हो गयी.

Also Read: Amarnath Yatra: अमरनाथ गुफा तक जाने वाली सीढ़ियों को रातों-रात भारतीय सेना ने किया तैयार, देखें तस्‍वीर
24 घंटे में 200 मिमी वर्षा

अधिकारी ने कहा, ‘पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से जिन 7 लोगों की मौत हुई है, उनमें से मंडला जिले में दो और अशोक नगर, दतिया, गुना, नरसिंहपुर एवं नर्मदापुरम जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.’ आईएमडी के आंकड़ों से पता चला है कि प्रदेश के विदिशा में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे की अवधि में 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि अलीराजपुर में 18 सेंटीमीटर, इटारसी एवं सौसर में 17-17 सेंटीमीटर, पिपरिया में 16 सेंटीमीटर, सुलतानपुर में 13 सेंटीमीटर, डोलारिया में 12 सेंटीमीटर और सोहागपुर में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी.

पचमढ़ी में 103.2 मिमी वर्षा हुई

पर्वतीय क्षेत्र पचमढ़ी में इस अवधि में 103.2 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा, प्रदेश के रायसेन में इस दौरान 86.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि बैतूल में 72.6 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 55 मिलीमीटर, जबलपुर में 70.4 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 55 मिलीमीटर, भोपाल में 46.4 मिलीमीटर, ग्वालियर में 21.9 मिलीमीटर और इंदौर में 17.2 मिलीमीटर बारिश हुई.

Next Article

Exit mobile version