हथिनी के बाद अब गाय को खिलाया ‘विस्फोटक मिश्रित’ भोजन, बजरंग दल ने दी यह चेतावनी
cow fed explosive mixed food in madhya pradesh: उमरिया : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक गाय के विस्फोटक मिश्रित भोजन खाने से घायल होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गाय मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
उमरिया : मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में एक गाय के विस्फोटक मिश्रित भोजन खाने से घायल होने के मामले की पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गाय मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
जिले के गिंजरी गांव के निवासी गाय के मालिक ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया, ‘हम सुबह गाय को चरने के लिए छोड़ देते थे. गाय घर के आसपास 500 मीटर के दायरे में घूमती थी और शाम को लौट आती थी. 14 जून को वह वापस नहीं आयी, तो हमने दो दिन तक उसकी तलाश की और 16 जून को उसे ढूंढ़ लिया. हमने देखा कि उसका निचला जबड़ा बुरी तरह जख्मी है.’
अग्रवाल ने बताया, ‘मुझे संदेह है कि गाय ने विस्फोटक मिला भोजन खाया है. इसके कारण उसका जबड़ा और मुंह जख्मी हो गया है. गाय अब कुछ खा नहीं पा रही है और इस कारण अपने एक माह के बछड़े को दूध भी नहीं पिला पा रही है.’
Also Read: उपचुनाव से पहले एमपी की सियासत गर्म, अब दिग्विजय सिंह पहुंचे शिवराज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें जानकारी मिली है कि पाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक गाय जख्मी हो गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का उपचार कराया है.’ उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
इस बीच, इलाके के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गाय को घायल करने वाले व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. दल के नेता उपेंद्र सिंह ने कहा, ‘इस मामले में पुलिस ने अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, तो हम उसे तलाश कर लेंगे.’
गौरतलब है कि जून के पहले सप्ताह में केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथिनी विस्फोटक भरा अनन्नास खाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी और अंत में उसकी मौत हो गयी थी. केरल के बाद इसी तरह की एक घटना में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक गर्भवती गाय की मौत हो चुकी है.
Posted By : Mithilesh Jha