मध्य प्रदेश के भाजपा नेता ने ममता बनर्जी को भेजी रामायण, कहा- ‘राम’ बोलने से चूकेंगी तो आपका ‘जय श्री राम’ हो जाएगा
Pashchim bangal में विधानसभा चुनाव (bangal chunav) को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी बीच मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamta banarjee को रामायण की एक कॉपी भेजने का काम किया है. Mamta banarjee jai shree ram
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव (bengal chunav) को लेकर सरगर्मी तेज है. इसी बीच मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर और हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta banarjee) को रामायण (ramayana) की एक कॉपी भेजने का काम किया है. आपको बता दें कि सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने माईक तो संभाला था लेकिन उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद थे और वहां उपस्थित लोग जय श्री राम (jai shree ram) के नारे लगाने लगे थे.
रामेश्वर शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि आप दबाव में आकर जय श्री राम का नारा नहीं बोल रहीं हैं…अगर आप राम बोलने से चुकेंगी तो आपका जय श्री राम हो जाएगा… रामेश्वर शर्मा ने रामयण भेजने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अयोध्या में सालों बाद भगवान श्रीराम का मंदिर बनने वाला है और इससे ममता नाराज हैं… रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को रामायण जी भेजी है उम्मीद है दीदी रामायण जी का पाठ करेंगी उनके चरित्र को समझेंगी और आगे से जय श्रीराम के नारों का विरोध नही करेंगी . @MamataOfficial @KailashOnline @ANI @blsanthosh @KapilMishra_IND @TajinderBagga pic.twitter.com/eTYMLITrqH
— Rameshwar Sharma (@rameshwar4111) January 24, 2021
मीडिया से बात करते हुए आगे भाजपा नेता ने कि ममता को राम नाम के उद्घोष से नफरत हैं. ममता दीदी मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि जय श्रीराम बोलना सीखो…भगवान राम का विरोध करना बंद कर दो…ममता दीदी भगवान राम का नाम जपिए…मैं आपको रामायण की एक पुस्तक भेज रहा हूं…रामायण को पढ़िए…आपको सद्बुद्धि आएगी…ऐसा उम्मीद करता हूं…
#WATCH | Madhya Pradesh Protem Speaker Rameshwar Sharma says he is sending a copy of Ramayana to West Bengal CM Mamata Banerjee; says, "Mamata Didi, are you not chanting Jai Shri Ram due to pressure from extremists? Agar aap Ram bolne se chukengi to apka Jai Shri Ram ho jayega." pic.twitter.com/R70rF8lAnd
— ANI (@ANI) January 24, 2021
ममता ने बोलने से इनकार किया: यहां चर्चा कर दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में तब बोलने से इनकार कर दिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वहां ‘‘जय श्री राम” के नारे लोग लगाने लगे. नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के लिए विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में बनर्जी ने अपना भाषण शुरू नहीं किया था. तभी भीड़ में शामिल कुछ लोग नारा लगाने लगे.
Also Read: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राम मंदिर के लिए चंदा मांगेगा विश्व हिंदू परिषद
क्या कहा ममता बनर्जी ने : ‘‘जय श्री राम” के नारे सुनकर ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसा ‘‘अपमान” अस्वीकार्य है. यह एक सरकारी कार्यक्रम है, कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं…एक गरिमा होनी चाहिए…किसी को लोगों को आमंत्रित करके अपमानित करना शोभा नहीं देता… मैं नहीं बोलूंगी…जय बंगला, जय हिंद…
Posted By : Amitabh Kumar