22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी मध्य प्रदेश में युवाओं, बेरोजगारों के लिए 10 चुनावी वादे की कर सकते हैं घोषणा

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सिलसिले में मध्य प्रदेश में हैं. बुधवार को राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी रैली में युवाओं और बेरोजगारों के लिए 10 चुनावी वादे कर सकते हैं.

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मध्य प्रदेश के बदनावर जिले में यात्रा के बाद रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी चुनावी वादों की घोषणा करेंगे. मंगलवार को कांग्रेस सांसद ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया. कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 53वां दिन है और दोपहर करीब 1 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के बदनावर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे. उसके बाद डेढ़ घंटे के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू होगी और आज हम रतलाम में रुकेंगे. मध्य प्रदेश में आज आखिरी दिन है. कल सुबह हम राजस्थान में प्रवेश करेंगे और दोपहर तक हम गुजरात में प्रवेश करेंगे.

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलाए हाथ, दिया फ्लाइंग किस

राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मंगलवार को जब मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर से गुजर रही थी तो मोदी-मोदी के नारे लगाए गए. कांग्रेस नेता गांधी ने अपना काफिला रोकर नारे लगा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें आलू दिए और गांधी ने ‘फ्लाइंग किस’ दिया.

‘रोजगार का अधिकार’ देने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून जैसे चुनावी वादों की तैयारी में कांग्रेस

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने चुनावी घोषणा पत्र के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया जो ‘न्याय के पांच स्तंभों’ पर केंद्रित रहने वाला है और जिसमें पार्टी ‘रोजगार का अधिकार’ देने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने, जाति जनगणना कराने तथा ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म करने जैसे कई बड़े वादे कर सकती है.

Also Read: ‘…आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं’, राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें