भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में बड़ा हादसा, पीडियाट्रिक विभाग में लगी आग, 4 बच्चों की मौत

मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के हमीदिया अस्पताल कैंपस में देर रात आग लग गई. आग कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी है. आग लगने के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2021 8:34 AM

मध्यप्रदेश के भोपाल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के हमीदिया अस्पताल कैंपस में देर रात आग लग गई. आग कमला नेहरू बिल्डिंग के पीडियाट्रिक विभाग में लगी थी. आग लगने के कारण 4 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन चार बच्चों को नहीं बचाया जा सका.

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियाः अस्पताल में आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. और मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इधर, आग लगने के बाद बच्चों समेत कई डॉक्टर्स भी आग लपटों में फंस गये. जिन्हें किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं हादसे में 4 बच्चों को नहीं बचाया जा सका. हालांकि अस्पताल में लगी आग से 36 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

घटना के समय अस्पताल में भर्ती के करीब 50 बच्चेः बता दें, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में जिस समय आग लगी उस वक्त वार्ड में करीब 50 बच्चे भर्ती थे. वहीं, आग लगने के बाद पूरे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चों के अभिभावक भी सूचना पाकर अस्पताल में जमा हो गये.

शार्ट सर्किट के कारण लगी आगः वहीं, बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. हालांकि, अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है. जांच के बाद ही आग लगने के सही कारणों का पता चल पाएगा. वहीं, आग लगने की घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंगी भी तत्काल मौके पर पहुंच गये. और राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. सीएम शिवराज सिंह ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version