भाजपा नेत्री इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने फूट-फूट कर रोईं, कमलनाथ के तीखे बयानों का कर रहीं हैं सामना
कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) के तीखे बयानों का सामना कर रहीं भाजपा नेत्री इमरती देवी (Bjp leader Imarti devi) आज अपने पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradtiya Scindia ) के सामने रो पड़ीं. इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज ग्वालियर की एक जनसभा में उपस्थित थीं.
ग्वालियर : कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तीखे बयानों का सामना कर रहीं भाजपा नेत्री इमरती देवी आज अपने पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रो पड़ीं. इमरती देवी ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आज ग्वालियर की एक जनसभा में उपस्थित थीं.
इमरती देवी के लिए यह कहा जाता है कि वो ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक चुनावी रैली में उन्हें ‘आइटम’ कहा था. कमलनाथ के बयान पर राजनीति तेज हो गयी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 तारीख को ही ट्वीट करके उनके इस बयान को लेकर उनकी मानसिकता को कोसा था. साथ ही उनसे माफी मांगने को भी कहा था. सिंधिया ने कहा था कि इमरती देवी एक दलित महिला हैं और संघर्ष करके यहां तक पहुंची हैं, यह उनका घोर अपमान है.
#WATCH Madhya Pradesh: BJP leader Imarti Devi breaks down in front of party leader Jyotiradtiya Scindia, at a public rally in Chhimak village of Gwalior.
Congress leader and former CM Kamal Nath had referred to her as "item", at a public event on October 18th. pic.twitter.com/HQig7dzQq7
— ANI (@ANI) October 20, 2020
शिवराज सिंह ने भी कमलनाथ के बयान के खिलाफ मौन प्रदर्शन किया था और आज भी उन्होंने कहा कि कमलनाथ माफी ना मांगकर जिसतरह की बयानबाजी कर रहे हैं, वह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. वे अविलंब माफी मांगें.
इतना ही नहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कमलनाथ के इस बयान की निंदा की और कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर ऐसी भाषा और टिप्पणी के खिलाफ हूं. कमलनाथ मेरी पार्टी के हैं, लेकिन उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं. बावजूद इसके कमलनाथ ने माफी नहीं मांगी है.
Also Read: Durga Puja 2020 : डॉक्टर की वेशभूषा में ‘कोरोनासुर’ का वध करेंगी मां दुर्गा, वायरल हुई तसवीर
कमलनाथ का कहना है कि राहुल गांधी ने जो कुछ कहा वह उनके विचार हैं. मैंने किसी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग नहीं किया तो मैं माफी क्यों मांगूं. हां अगर मेरे शब्दों से किसी को ऐसा लगता है कि उसका अपमान हुआ है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं.
Posted By : Rajneesh Anand