बीजेपी के दिग्गज नेता और प्रवक्ता उमेश शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पार्टी में शोक की लहर

मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता सह प्रवक्ता उमेश शर्मा का अचानक निधन हो गया है. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका. उनके निधन से पूरी पार्टी में शोक की लहर है.

By Pritish Sahay | September 11, 2022 7:30 PM

MP News: बीजेपी नेता मध्य प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मी का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उनके निधन से पूरे प्रदेश में शोक है. बता दें, उमेश शर्मा के सीने में अचानक दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें राबर्ट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उन्हें नहीं बचाया गया.

गुजरात दौरे से लौटे थे उमेश शर्मा: मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों उमेश शर्मा गुजरात दौरे पर गये थे. पार्टी प्रचार के बाद वो वापस मध्य प्रदेश लौटे थे. इस बीच रविवार की सुबह उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका.

सीएम शिवराज सिंह ने जताया शोक: इधर, बीजेपी नेता उमेश शर्मा के निधन पर प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि उनके निधन से पार्टी को बड़ी क्षति हुई है. उनका आकस्मिक निधन पीड़ादायक है.

Next Article

Exit mobile version