भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा का विवादित बयान, ‘सरपंच ने 15 लाख का भ्रष्टाचार किया है तो मेरे पास शिकायत मत लाओ’
बता दें कि मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह कोई पहली दफा विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी वे अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं.
रीवा : मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाजपा सांसद भ्रष्टाचार पर बोलते नजर आ रहे हैं. वे एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे हैं. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक भ्रष्टाचार करते हैं, तो वे उसकी शिकायत लेकर उनके पास न आएं. हां, इससे ऊपर का भ्रष्टाचार हो, तो वह घोटाला हो सकता है.
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा के विवादित बयान वाला वीडियो रीवा में आयोजित किसी कार्यक्रम का है. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने भी भ्रष्टाचार पर उनके विवादित बयान वाला वीडियो को ट्विटर पर साझा किया है.
समाचार एजेंसी ने लिखा है कि भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा में बोल रहे थे. इसमें उन्होंने कहा, ‘जब लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, तो मैं मजाक में उनसे कहता हूं कि अगर भ्रष्टाचार 15 लाख रुपये तक है तो मेरे पास मत आओ.’
भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रुकते हैं. अपने बयान को सही साबित करने को लेकर उन्होंने कई तर्क भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि सात लाख रुपये तो उसने (सरपंच) ने पिछले चुनाव में खर्च किए. इसके बाद उन्होंने कहा कि सात लाख रुपये अगले चुनाव के लिए जोड़ लो. महंगाई बढ़ रही है, तो उसमें एक लाख रुपया और जोड़ लो.
Also Read: दिल्ली चुनाव : कांग्रेस को जोरदार झटका, दिग्गज नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे ने थामा भाजपा का दामन
बता दें कि मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने यह कोई पहली दफा विवादित बयान नहीं दिया है. इससे पहले भी वे अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर बयान दिया था कि पीएम आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी से निकलती है. जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा.
इससे पहले 2019 में उन्होंने एक और विवादित बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस किसानों से वसूली करने आएगा, तो उसका हाथ तोड़ देंगे. उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार देंगे.