मध्यप्रदेश की सांसद ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बताया ताड़का, कहा- हे कलंकिनी…
West Bengal Violence, Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा हमला किया है. प्रज्ञा ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को राक्षसी ताड़का की संज्ञा दे डाली है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में ताड़का का शासन हो गया है. साध्वी ने कहा है कि एनआरसी और राष्ट्रपति शासन ही बंगाल को बचा सकता है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा हमला किया है. प्रज्ञा ने तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी को राक्षसी ताड़का की संज्ञा दे डाली है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में ताड़का का शासन हो गया है. साध्वी ने कहा है कि एनआरसी और राष्ट्रपति शासन ही बंगाल को बचा सकता है.
मध्यप्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ताड़का बताया. ममता बनर्जी ने तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली. प्रज्ञा ने ट्वीट किया, मुमताज लोकतंत्र. हिंदुओं, भाजपा के बंगाल के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार. हे कलंकिनी… बस्स्स.
बंगाल में चुनाव के बाद जारी हिंसा पर उन्होंने आगे लिखा-शठे शाठ्यम समाच्चरेत, टिट फॉर टैट करना ही होगा. राष्ट्रपति शासन और एनआरसी (राष्ट्रीय नागिरक पंजी) बस यही उपाय हैं. प्रज्ञा ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा- संतों और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया. अब तो राम बनना ही होगा. जय श्री राम…
Also Read: शपथ लेते ही मुश्किल में ममता बनर्जी! चुनाव के बाद हिंसा की जांच के लिए केंद्र की टीम बंगाल पहुंची
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा- असम और पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय यह संदेश देती है कि जनता ईमानदार है. उसने (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का धन्यवाद देकर आगे और विकास के लिए भाजपा को चुना. जयतु-जयतु भाजपा.
https://twitter.com/SadhviPragya_MP/status/1389963233457410054
ज्ञात हो कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को दावा किया पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा में भाजपा के कम से कम 14 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी, जबकि एक लाख के करीब लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.
2 विधानसभा चुनाव आसाम और पुडुचेरी मैं भाजपा की विजय यह संदेश देती है कि जनता ईमानदार है। उसने मान. @narendramodi G सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का धन्यवाद देकर आगे और विकास के लिए भाजपा को चुना जयतु- जयतु भाजपा।@PMOIndia @JPNadda @BJP4India
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) May 3, 2021
Also Read: ममता बनर्जी ने कई सीनियर पुलिस ऑफिसर का किया ट्रांसफर, कूचबिहार के एसपी सस्पेंड
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ही कहा कि जिन इलाकों में हिंसा और झड़प हो रही है, वहां पर भाजपा चुनाव जीती है. ममता बनर्जी को शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें नसीहत दी थी कि वह राज्य में कानून का राज स्थापित करें.
हिंसा पर ममता ने दिया था ये बयान
इस पर ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने राजभवन में यह भी कहा कि जो भी लोग हिंसा में लिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. ममता बनर्जी ने बुधवार (5 मई) को लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
Posted By : Mithilesh Jha