भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत आज अचानक खराब हो गई. इससे वे बेहोश होकर गिर गईं. लोगों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बिठाया. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गई हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकर जब बेहोश हुईं, उस वक्त मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रदर्शनी को संबोधित कर रहे थे.
भोपाल में आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उपस्थित भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा अचानक बेहोश हो गईं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बिठाया. बताया जा रहा है कि काफी देर तक खड़ा रहने के कारण वह गिर पड़ीं.
Also Read: Breaking News May 26: पश्चिम बंगाल में आज कोरोना बलास्ट 193 नए पॉजिटिव केस और 5 मौतें हुईं
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भोपाल में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा बेहोश होकर गिर पड़ीं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर कुर्सी पर बिठाया. इसके बाद वे कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गई हैं.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए कहा कि धारा 370 खत्म करने का श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हो गया है. अब श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनेगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra