MP News इंदौर : मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (Congress MLA Kantilal Bhuria) ने राम मंदिर (Ram Mandir) के चंदे पर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर शाम को शराब पी जाते हैं. भूरिया के इस आरोप के बाद प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. भाजपा के नेता इस बयान की कड़ी निंदा कर रहे हैं.
झाबुआ के पेटलावद मे कांग्रेस के कार्यक्रम में भूरिया का यह बयान आया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भाजपा के लोग अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूल रहे हैं. भाजपा के लोगों को हिसाब देना चाहिए कि उस पैसे का क्या हुआ. उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा के लोगों ने पहले भी राम मंदिर के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये चंदा इकट्ठा किया है. उस पैसे को कोई हिसाब नहीं है.
भूरिया ने कहा कि अब एक बार फिर से भाजपा के ही लोग राम मंदिर के नाम पर चंदा ले रहे हैं. ये लोग दिन में चंदा इकट्ठा करते हैं और शाम को उस पैसे से शराब पी जाते हैं. भूरिया के इस बयान पर भाजपा के अनसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग राम मंदिर का निर्माण पचा नहीं पा रहे हैं. इसलिए ऐसे अनर्गल बयान दे रहे हैं. उन्होंने इस बयान को हिंदूओं का अपमान बताया है.
भाबर ने भूरिया से उनके द्वारा लगाये गये आरोपों को साबित करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि या तो भूरिया इसका सबूत दें या फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. भाबर के अलावा भाजपा के कइ नेताओं ने भूरिया के इस बयान की घोर निंदा की है. बता दें कि भूरिया प्रदेश में एक बड़े आदिवासी चेहरे हैं. वे पांच बार सांसद और वर्तमान में झाबुआ से कांग्रेस विधायक हैं. वह प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं.
बता दें कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास हो चुका है. सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद मंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट का गठन किया गया है. इसी की देख-रेख में राम मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है. पिछले साल ही पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशीला रखी है. तीन साल में मंदिर निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए देश भर में चंदा संग्रह का अभियान चलाया जा रहा है.
Posted By: Amlesh Nandan.