पीएम मोदी की रैली में शामिल होने जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, ट्रक से टक्कर में 39 लोग घायल, कई की हालत गंभीर

MP Big Accident: मध्य प्रदेश के खरगौन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक खड़ी ट्रक से टक्कर के बाद बस में सवार 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है बस में सवार लोग पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे.

By Pritish Sahay | September 25, 2023 1:17 PM

MP Big Accident: मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हुआ है. एक खड़ी टक्कर से टक्कर के बाद बस में सवार 39 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है बस में सवार लोग पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे. बताया जा रहा है कि घायलों में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यह जानकारी दी है. घटना रविवार की है. बता दें, पीएम मोदी आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित कर रहे हैं.

खड़े ट्रक से टकराई बस
पुलिस ने घटना के बाद कहा कि गोपालपुरा गांव के पास निजी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा कि अधिकांश घायलों को प्रारंभिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल एक शख्स को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है.

मध्य प्रदेश में कार पेड़ से टकराई, पांच लोगों की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार बेहद तेज रफ्तार से चल रही थी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही इसी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
भाषा इनपुट से साभार

Also Read: ओवैसी की चुनौती पर कांग्रेस का पलटवार, बोले संदीप दीक्षित- गैर-मुस्लिम सीट से चुनाव लड़ कर दिखाएं असदुद्दीन

Next Article

Exit mobile version