कोरोना संकट के बीच ‘राशन वितरण कार्यक्रम’ में मची लूट, मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन पर मुकदमा दर्ज
इंदौर (मध्यप्रदेश) : कोरोना संकट के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के 63वें जन्मदिन पर यहां आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में भोजन सामग्री के लिए जरूरतमंद लोगों में लूट मचने के बाद पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
इंदौर (मध्यप्रदेश) : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के 63वें जन्मदिन पर यहां आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में भोजन सामग्री के लिए जरूरतमंद लोगों में लूट मचने के बाद पुलिस ने पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
मल्हारगंज पुलिस थाने के प्रभारी संजय मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पहले इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 (किसी सरकारी अधिकारी का आदेश नहीं मानना) के तहत शुक्रवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन जांच में राशन वितरण कार्यक्रम के आयोजन से गुप्ता के जुड़े होने की बात सामने आने पर प्राथमिकी में आरोपी के रूप में उनका नाम जोड़ा गया है.
Also Read: कोरोना संकट में पंक्चर बनाने वाले ने जनसेवा में लगायी सालभर की कमाई
उन्होंने बताया, ‘जांच में हमें पता चला है कि राशन वितरण कार्यक्रम के लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गयी थी. इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.’ गौरतलब है कि तोमर के जन्मदिन के मौके पर गुप्ता की अगुवाई में भाजपा नेताओं ने कमला नेहरू कॉलोनी के एक खुले मैदान में शुक्रवार को 2,000 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया था.
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. चश्मदीदों के मुताबिक, कार्यक्रम में कुछ देर तक तो व्यवस्थित तरीके से राशन बंटता रहा, लेकिन बाद में जरूरतमंदों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने राशन के लिए लूट मचाते हुए बुरी तरह इसकी छीना-झपटी शुरू कर दी.
गुप्ता का दावा है कि कार्यक्रम में उनके मौजूद रहने तक टोकन पद्धति से राशन बांटा गया, लेकिन उनके जाने के बाद कुछ ऐसे लोगों ने राशन वितरण कार्यक्रम में अव्यवस्था उत्पन्न की, जिनके पास टोकन नहीं थे. विवाद बढ़ने पर पूर्व भाजपा विधायक ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ‘राशन वितरण कार्यक्रम में थोड़ी देर के लिए फैली अव्यवस्था के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने.’
Also Read: शिवराज का ऑडियो क्लिप वायरल, कांग्रेस का आरोप – केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर गिरायी गयी कमलनाथ सरकार
उधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गुप्ता की अगुवाई में आयोजित राशन वितरण कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने शहर में कोविड-19 के प्रकोप के बावजूद अनियंत्रित तरीके से भीड़ जुटायी और सस्ती वाहवाही लूटने के लिये सैकड़ों लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया. कांग्रेस ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगर पूर्व भाजपा विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, तो वह शहर में आंदोलन करेगी.
Published By : Mithilesh Jha