25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ विक्रेताओं को 10-10 हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण सोमवार को वितरित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज

Chief Minister will distribute interest free loan of Rs 10 thousand to pavement vendors on Monday : भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रदेश के 20 हजार फुटपाथ विक्रेताओं को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत 10-10 हजार रुपये के ब्याज-मुक्त ऋण का वितरण करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुछ जिलों के लाभुकों से संवाद भी करेंगे.

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रदेश के 20 हजार फुटपाथ विक्रेताओं को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजनांतर्गत 10-10 हजार रुपये के ब्याज-मुक्त ऋण का वितरण करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुछ जिलों के लाभुकों से संवाद भी करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में छोटे-छोटे स्ट्रीट वेंडर्स, फल, सब्जी, आइसक्रीम, ब्रेड, बिस्किट, अंडे, जूते-चप्पल, झाड़ू, साइकिल रिपेयरिंग, बढ़ई, कुम्हार, बुनकर, धोबी, टेलर्स आदि को 10-10 हजार रुपये का ब्याज रहित ऋण व्यापार के विकास के लिए दिया जाता है.

इन फुटपाथ विक्रेताओं के ऋण की गारंटी मध्य प्रदेश शासन की ओर से दी जाती है. साथ ही दुकानदारों को कोई स्टांप ड्यूटी भी नहीं देनी होती है. इस योजना का लाभ कोई भी ग्रामीण पथ व्यवसायी ले सकता है. लेकिन, उनकी आयु 18 से 55 वर्ष के बीच होनी जरूरी है.

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित ‘कामगार सेतु पोर्टल’ के मुताबिक अब तक आठ लाख 52 हजार से अधिक लाभुकों का पंजीयन किया जा चुका है. इनमें से 80 हजार से अधिक लाभुकों के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं.

मालूम हो कि 40 हजार से अधिक लाभुकों को ऋण राशि का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा गत बीते सितंबर और नवंबर माह में वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर किया जा चुका है. अब 21 दिसंबर को एक बार फिर 20 हजार लाभुकों के बीच 10-10 हजार रुपये के ब्याज मुक्त ऋण वितरित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें