Loading election data...

सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले, शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद, लेकिन 12वीं की परीक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल, अब वाहन पास की जरूरत नहीं

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन 12वीं की परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब वाहनों के लिए पास की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. यहां आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जायेगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाके सामान्य क्षेत्र होंगे.

By Panchayatnama | June 1, 2020 9:55 AM
an image

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन 12वीं की परीक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि अब वाहनों के लिए पास की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहेगा. यहां आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जायेगी. कंटेनमेंट जोन के बाहर के इलाके सामान्य क्षेत्र होंगे.

अब वाहन पास की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में और इसके बाहर आने-जाने वाले वाहनों के लिए किसी प्रकार के पास की आवश्यकता नहीं है. ऐसे में वाहनों के पास चेकिंग करने की व्‍यवस्‍था समाप्‍त की जा रही है. सीएम ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा.

इनकी अनुमति नहीं

स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण /कोचिंग संस्थान आदि को खोलने का निर्णय सभी लोगों के साथ परामर्श करने के बाद जुलाई में लिया जाएगा. सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, सभा कक्ष, मैरिज गार्डन आदि सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य और अन्य बड़ी सभाएं पूरी तरह बंद रहेंगी. इन्हें दोबारा शुरू करने का निर्णय बाद में लिया जाएगा.

कंटेनमेंट जोन में रहेगा लॉकडाउन, बाहर के इलाके अनलॉक

कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर 8 जून 2020 से धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्तरां, अन्य आतिथ्य सेवाएं तथा शॉपिंग मॉल खुलेंगे. जिलों में अधिक प्रभावित मोहल्‍ला/कॉलोनी आदि क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया होंगे. इनमें 30 जून तक लॉकडाउन पहले की तरह लागू रहेगा. कंटेनमेंट क्षेत्रों में केवल आवश्यक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा राज्य का शेष क्षेत्र सामान्‍य क्षेत्र होगा.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version