Loading election data...

CM शिवराज ने अपने मंत्री को पहनाई चप्पल, ज्योतिरादित्य ने कहा आशीर्वाद दें, Video वायरल

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच पर चप्पल पहनाई. दरअसल मंत्री ने कुछ महीने पहले अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने तक चप्पल नहीं पहनने की शपथ ली थी. अब लगता है मंत्री जी के क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो गया है. इसलिए मुख्यमंत्री ने मंच पर खुद उन्हें चप्पल पहनाई है. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 9:17 PM

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच पर चप्पल पहनाई. दरअसल मंत्री ने कुछ महीने पहले अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने तक चप्पल नहीं पहनने की शपथ ली थी. अब लगता है मंत्री जी के क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो गया है. इसलिए मुख्यमंत्री ने मंच पर खुद उन्हें चप्पल पहनाई है. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी अंदाज को कायम रखते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कुछ महीने पहले चप्पल न पहनने की सौगंध ले ली थी. अपने इलाके की समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने यह संकल्प लिया था. मंच पर कई और नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाकर आशीर्वाद दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच से सिंधिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे तोमर को चप्पल पहनाकर आशीर्वाद दें. वहीं, सीएम शिवराज ने मंत्री तोमर को चप्पल पहनाने के बाद कहा कि अब चप्पल पहनकर सेवा करो. प्रदेश में इसी साल सत्ता परिवर्तन हुआ है. ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये और भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनायी.

Also Read: Shivraj singh chauhan: स्वतंत्रता दिवस के दिन MP के सीएम शिवराज ने जो किया वैसा किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने नहीं किया

मार्च महीने में एक नाटकीय घटनाक्रम के बीच ज्योतिरादित्य अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस वजह से कमलनाथ नीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गयी और उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी. शिवराज कैबिनेट का विस्तार हुआ तो तोमर को मंत्री बनाया गया. अब उपचुनाव में तोमर को मैदान में उतारने की तैयारी है.

तोमर इससे पहले कांग्रेस सरकार में भी मंत्री थे. ज्यातिरादित्य के समर्थन में सबसे पहले इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में प्रद्युम्न सिंह तोमर का ही नाम है. जो-जो सीटें खाली हुई हैं, उनपर उपचुनाव की तैयारी चल रही है. ऐसे में भाजपा तोमर को चुनाव लड़ाकर जीताना चाहेगी.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version