Loading election data...

CM शिवराज मनासा गांव को बनायेंगे आदर्श ग्राम, होगी ऐसी व्यवस्था कि नहीं रहेगा कोई परिवार गरीब

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नसरुल्लागंज के मनासा गांव को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. साथ ही कहा है कि इस आदर्श गांव में रोजगार की ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि कोई भी परिवार गरीब नहीं रहेगा. मालूम हो कि मुख्यमंत्री चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर नसरुल्लागंज के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 9:14 PM

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नसरुल्लागंज के मनासा गांव को आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. साथ ही कहा है कि इस आदर्श गांव में रोजगार की ऐसी व्यवस्था की जायेगी कि कोई भी परिवार गरीब नहीं रहेगा. मालूम हो कि मुख्यमंत्री चौहान आज एक दिवसीय प्रवास पर नसरुल्लागंज के विभिन्न ग्रामों का दौरा कर रहे थे.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मनासा ने हमेशा भरपूर प्यार दिया है और उनके समर्थन के दृष्टिगत यहां के 70 आवासहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास दिये जायेंगे. उन्होंने स्व सहायता समूह की गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए महिलाओं को विभिन्न कामों का प्रशिक्षण देने सहित वित्तपोषण और स्व सहायता भवन बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त करने के लिए शिविर लगाकर पट्टों का व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री चौहान ने कक्षा नौवीं से बारहवीं तक और कॉलेज की पढ़ाई करनेवाले बच्चों की कोचिंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं करने के लिए योजना वार सर्वे करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही मनासा में सीप नदी पर घाट निर्माण के कार्य तुरंत प्रारंभ करने और गोरखपुर तक के मार्ग पर पुल निर्माण करने की योजना बनाने के ब्रिज कॉरपोरेशन को निर्देश दिये.

उन्होंने गांव में स्वागत द्वार और मंदिर निर्माण भी कराने के लिए भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि गांव का कोई भी परिवार एक रुपये किलो के खाद्यान्न से वंचित ना हो. उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पात्र परिवारों को राशन मिलना सुनिश्चित किया जाये.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वह समय-समय पर यहां के कार्यों का मूल्यांकन करेंगे और अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मनासा को आदर्श ग्राम बनाने की समीक्षा करें.

Next Article

Exit mobile version