College Reopen : एमपी में कब से खुलेंगे कॉलेज, शिवराज सरकार के इस मंत्री ने किया ऐलान

College Reopen Date In Mp : कोरोनावायरस के कारण करीब 9 महीने से एमपी में बंद कॉलेज अब 15 दिसंबर से खोले जाएंगे. यह फैसला शिवराज सरकार ने लिया है. यानी मध्यप्रदेश में कॉलेज 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. सरकार इसको लेकर जल्दी ही एसओपी भी जारी करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2020 4:10 PM

College Reopen : कोरोनावायरस के कारण करीब 9 महीने से एमपी में बंद कॉलेज अब 15 दिसंबर से खोले जाएंगे. यह फैसला शिवराज सरकार ने लिया है. यानी मध्यप्रदेश में कॉलेज 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. सरकार इसको लेकर जल्दी ही एसओपी भी जारी करेगी.

शिवराज सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कॉलेज खोलने का ऐलान किया है. मोहन यादव ने कहा कि एमपी मेंं शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 15 दिसंबर से कॉलेज खोलने का फैसला किया है. सरकार जल्द ही इसको लेकर एसओपी जारी करेगी.

ये क्लास शुरू- एमपी सरकार ने कहा कि इस साल स्नातक और स्नातकोत्तर की कक्षा 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इससे पहले, सभी कॉलेज में ऑनलाइन क्लास कराया जाता रहा है.

यहां रहेगा अभी ब्रेक- कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए एमपी सरकार ने पहली से 8वीं तक के बच्चों के स्कूलों को मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है. यानी राज्य में एक लेकर आठ क्लास तक के स्कूल अब नये साल में भी नहीं खुलेंगे. राज्य सरकार ने इसी के साथ 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा पर भी रोक लगा दिया है. राज्य सरकार ने कोरोना के कारण 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा को भी रद्द कर दिया. इस साल अब 5वीं और 8वीं की परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

Also Read: Colleges Reopen: भारत के कॉलेज में जल्द क्लास संभव… कोरोना संकट के बीच स्टूडेंट्स के लिए क्या कुछ बदलेगा?

Posted By : Avinish kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version