profilePicture

MP Election: मध्यप्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, नरेंद्र तोमर को चुनौती देगा ये दिग्गज

MP Election 2023 : पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम रवींद्र सिंह तोमर का है जो दिमनी विधानसभा सीट पर केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को चुनौती देंगे. देखें कांग्रेस की दूसरी सूची

By Agency | October 20, 2023 7:58 AM
an image

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में एक महीने से कम का वक्त बचा है. इस बीच कांग्रेस ने 88 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इनमें तीन सीटों पर बदले गए उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम रवींद्र सिंह तोमर का है जो दिमनी विधानसभा सीट पर केंद्रीय कृषि मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर को चुनौती देंगे. कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, दतिया से अवधेश नायक के स्थान पर राजेंद्र भारती, पिछोर विधानसभा सीट पर शैलेंद्र सिंह के स्थान पर अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से शेखर चौधरी के स्थान पर नर्मदा प्रसाद प्रजापति को उम्मीदवार बनाया गया है.

MP Election 2023: कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से हराना असंभव? मोदी लहर भी हो चुकी है फेल

पार्टी ने निवास विधानसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ चैन सिंह वर्कड़े और सीधी से भाजपा उम्मीदवार एवं सांसद रीति पाठक के खिलाफ ज्ञान सिंह को टिकट दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने 15 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. पार्टी अब तक कुल 229 विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत 69 विधायकों के नाम शामिल थे.

टेलीविजन धारावाहिक में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्ताल को कांग्रेस ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया है, जहां से वह वर्तमान में विधायक हैं. राज्य की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी.

Also Read: MP Election 2023: कमलनाथ को छिंदवाड़ा विधानसभा से हराना कितना मुश्किल? मोदी लहर भी हो चुकी है फेल

सपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

इधर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की है. सपा ने बुधवार देर रात अपनी दूसरी सूची जारी की. इस प्रकार सपा ने भाजपा शासित मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और शुक्रवार को शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की संभावना है. अन्य लोगों के अलावा, सपा ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निर्वाचन क्षेत्र से शिवांगी यादव को उम्मीदवार बनाया है. सपा की पहली सूची में उनकी मां और पूर्व विधायक मीरा यादव का नाम शामिल है, जिन्हें जिले के निवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. नरेला से शमशुल हसन, भोपाल सेंट्रल से शमा तनवीर और हुजूर से राहुल मारन (रावत) को उम्मीदवार बनाया गया है. यह तीनों सीटें भोपाल जिले में हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version