Loading election data...

‘मध्य प्रदेश में चल रही है कांग्रेस की सूनामी’ Congress नेता पटवारी का दावा- 150 से ज्यादा सीटें जितेगी पार्टी

MP Election 2023: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों को साथ अपनी पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेसी उम्मीदवारों में कांग्रेस नेता पटवारी को भी पार्टी ने राऊ सीट से टिकट दिया है. बीते विधानससभा चुनाव में पटवारी ने बीजेपी की मधु वर्मा को हराया था.

By Pritish Sahay | October 15, 2023 9:31 PM
an image

MP Election 2023: देश के पांच राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस लिया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों के नेता जोर शोर से प्रचार अभियान में जुड़े हैं. मध्य प्रदेश चुनाव में भी राजनीतिक दलों खासकर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. कांग्रेस पार्टी के नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में लगे हैं.  इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रचार अभियान समिति के सह-अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा बयान सामने आया है. आनन-फानन में उन्होंने 150 से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाने की बात कह दी.

कांग्रेस ने किया जीत का दावा
मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति के सह-अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज यानी रविवार को दावा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की चुनावी सुनामी चल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के कुल 230 सीटों में से 150 से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज कर सत्ता में लौटेगी. बता दें, पटवारी ने राज्य विधानसभा के लिए कांग्रेस के 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद यह बात कही है.

कांग्रेस ने जारी की है 144 उम्मीदवारों की लिस्ट
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों को साथ अपनी पहली लिस्ट जारी की है. कांग्रेसी उम्मीदवारों में खुद पटवारी का भी नाम शामिल हैं. पटवारी  कांग्रेस की टिकट पर इंदौर के राऊ विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में उतार रहे हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए पटवारी ने बताया कि प्रदेश में जनमत एकदम स्पष्ट है. राज्य में कांग्रेस की चुनावी सुनामी चल रही है और यह सुनामी इतनी जबरदस्त है कि पार्टी 150 से ज्यादा विधानसभा सीट जीतेगी.

बीजेपी पर जोरदार हमला
इस दौरान कांग्रेस नेता ने बीजेपी और प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव जनता और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बीच है जिसमें जनता की जीत और भाजपा की हार होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नाकामियों के कारण राज्य कर्ज में डूब गया है और युवा बेरोजगार और  किसान कर्जदार हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा घोषित नहीं किए जाने का दावा करते हुए कहा कि अगर बीजेपी कह रही है कि वह विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ रही है, तो इसका मतलब यही है कि खुद भाजपा बता रही है कि उसका मौजूदा मुख्यमंत्री अकर्मण्य साबित हुआ है. बता दें, पटवारी ने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में राऊ सीट पर बीजेपी के मधु वर्मा को 5,703 मतों के अंतर से हराया था. बीजेपी ने इस बार भी वर्मा को राऊ सीट से टिकट दिया है.

भाषा इनपुट से साभार

Exit mobile version