15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय के वायरल Video पर विवाद, हमलावर हुई कांग्रेस

Madhya Pradesh, Kailash Vijayvargiya, Viral Video, Congress : भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. इसमें भाजपा नेता कथित तौर पर यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद के लिए देर रात को भी थाने में फोन करते हैं. विजयवर्गीय का यह कथित वीडियो मंदसौर जिले के सीतामऊ कस्बे में एक कार्यकर्ता बैठक का बताया जा रहा है.

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के एक वायरल वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है. इसमें भाजपा नेता कथित तौर पर यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि वह पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदद के लिए देर रात को भी थाने में फोन करते हैं. विजयवर्गीय का यह कथित वीडियो मंदसौर जिले के सीतामऊ कस्बे में एक कार्यकर्ता बैठक का बताया जा रहा है.

शुक्रवार को इस बैठक में विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं तो रात को दो बजे भी खुद ही फोन उठाता हूं, किसी भी कार्यकर्ता का फोन आये, मैं कोलकाता में भी रहता हूं, तो वहां फोन आता है कि दादा मैं पत्ते खेलने गया था, पुलिस पकड़ के ले गयी. तो मैं रात को दो बजे थाने फोन करता हूं कि देख लेना यार वो पैसे नहीं, ऐसे ही खेल रहे थे. करना पड़ता है. अपना कार्यकर्ता है.’

श्री विजयवर्गीय के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा नेता स्वयं ही सच कह रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान में देश के गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने शुरू कर दिये.

Also Read: कोविड-19 : पटरी पर लौट रहा इंदौर, 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर

सलूजा ने कहा, ‘मोदीजी-शाहजी ये कैसी भाजपा, ये कैसा सिस्टम, ये कैसी सोच, ये कैसा नया भारत. जिम्मेदार नेतृत्व, कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने में फोन करके छुड़ाते हैं, खुद सच्चाई बयां कर रहे हैं. समाज में क्या संदेश दे रहे हैं आप. कार्यकर्ता की क्या पहचान बता रहे हैं आप.’

दूसरी ओर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ता इस तरह का काम नहीं करते हैं. कैलाश जी ने इस बारे में बात नहीं की. मैंने इसे (वीडियो) सुना, कैलाश जी ने ऐसा कुछ नहीं कहा. भाजपा, कैलाश जी या पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता इस तरह के कृत्यों की सराहना नहीं करता है. यदि कुछ गलती से होता है, तो भाजपा अपने सिस्टम में इसका ध्यान रखती है.’

सीतामऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद भाजपा के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिसोदिया ने बताया कि विजयवर्गीय ने अपराधियों को रिहा करने की बात नहीं की. सिसोदिया ने कहा, ‘कैलाश जी का बयान मुसीबत में घिरे लोगों की मदद की बारे में थी, जो कभी-कभी समय बिताने के लिए पत्ते खेलने पर पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाते हैं. यह जुआ में शामिल लोगों के बारे में नहीं था.’

Also Read: …और आंचल गंगवाल ने कर दिया आसमां में सुराख

सिसोदिया ने कहा कि बयान किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की मदद करने के बारे में नहीं था. दूसरी तरफ, कांग्रेस पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी और कैलाश विजयवर्गीय पर हमलावर है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के इस वायरल वीडियो के मुद्दे को खूब उछाल रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें