23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश के राजभवन परिसर तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, मिले छह कोरोना संक्रमित

मध्य प्रदेश के राज्यपाल के निवास स्थान राजभवन से छह कोरोना संक्रमित (Corona positive found in Rajbhawan) मरीजों के पाए जाने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने इसे निषिद्ध क्षेत्र (Containment Zone) घोषित कर दिया है. जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़ो ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राजभवन परिसर में कोविड-19 (Covid-19) का पहला मरीज मिलने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन का नमूना भी जांच के लिये लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित राजभवन परिसर में कर्मचारियों के आवास वाले क्षेत्र से छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं.

भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल के निवास स्थान राजभवन से छह कोरोना संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद भोपाल जिला प्रशासन ने इसे निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है. जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़ो ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है. राजभवन के सूत्रों ने बताया कि राजभवन परिसर में कोविड-19 का पहला मरीज मिलने के बाद राज्यपाल लालजी टंडन का नमूना भी जांच के लिये लिया गया है. सूत्रों ने बताया कि जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित राजभवन परिसर में कर्मचारियों के आवास वाले क्षेत्र से छह कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये हैं. उन्होंने बताया कि इन आवासों को केन्द्र मानते हुए निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है.

आदेश में कहा गया है कि निषिद्ध क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को अपने घरों में पृथक—वास में रहना होगा तथा यहां आवाजाही बंद रहेगी. इसबीच, राजभवन के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया कि राज भवन के एक कर्मचारी का पुत्र कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाया गया था. उन्होंने बताया कि यह कर्मचारी अपने परिवार के साथ राजभवन परिसर में कर्मचारियों के लिए बने आवास में रहता है. इसके बाद इस कर्मचारी के परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए. राजभवन परिसर में कर्मचारियों के क्वार्टर वाले भाग में गतिविधियों को रोक दिया गया है और कोरोना संक्रमित सभी छह लोगों को राजभवन से पृथक कर दिया गया है.

Also Read: दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव, सीएम शिवराज सिंह ने दिया फरमान, बारात निकली तो होगा एफआईआर

एजेंसी भाषा के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल के घर पर काम करने वाले कर्मचारियों को परिसर में ही अतिथि निवास में स्थानांतरित कर दिया गया है, हालांकि, जांच में इन कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्र से नूमूना संग्रहण का काम पूरा हो गया है और प्रोटोकॉल के अनुसार नियमित रुप से सफाई कार्य किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि संक्रमित व्यक्ति कभी राज्यपाल से संपर्क में नहीं थे. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के संपर्क में रहने वाले घर के 6-7 कर्मचारी का कोरोना परीक्षण किया गया है, जिनमें इसकी पुष्टि नहीं हुयी है, लेकिन एहतियात के तौर पर इन कर्मचारियों को अतिथि गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार सभी दिशा निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें