भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 532 पर पहुंच गयी है. इनमें से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: कोरोना वायरस: मध्यप्रदेश में हो सकती है वेंटिलेटर एवं आईसीयू बेड की भारी कमी
मध्यप्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पाये गये 532 कोरोना मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इंदौर में अब तक सर्वाधिक 281 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में इंदौर में 32 नये मामले सामने आये हैं.
प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को 47 वर्षीय एक आईएएस अधिकारी और उनके 18 वर्षीय पुत्र सहित कोरोना के 12 नये मरीज मिले. इसके साथ ही भोपाल में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 131 हो गयी. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में अब तक 40 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है.
Also Read: कोरोना के संक्रमण से मध्यप्रदेश में फिर एक डॉक्टर की मौत, 44 नये मामले सामने आये
इनमें से इंदौर में 30, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो एवं भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में एक-एक शामिल हैं. मंदसौर एवं रतलाम जिलों में पहली बार शनिवार को एक-एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज आने के बाद मध्यप्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, ‘शनिवार रात तक मध्यप्रदेश में कुल 532 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं. प्रदेश में सबसे अधिक 281 कोरोना मरीज इंदौर में मिले हैं, जबकि इसके बाद 131 मरीज भोपाल में, 16 उज्जैन में, 14-14 मुरैना, खरगोन एवं बड़वानी में, 13 विदिशा में, 10 होशंगाबाद में, नौ जबलपुर में, छह-छह ग्वालियर एवं खंडवा में, चार देवास में, दो-दो छिंदवाड़ा, श्योपुर एवं शिवपुरी में और एक-एक मरीज बैतूल, रायसेन, धार, सागर, शाजापुर, मंदसौर एवं रतलाम में मिले हैं.’
Also Read: कोविड-19 से जूझ रहे इंदौर के कुछ कब्रिस्तानों में जनाजों की तादाद बढ़ने पर उठे सवाल
कोरोना संक्रमित एक मरीज दूसरे राज्य का है. उन्होंने बताया कि इनमें से 38 मरीज अब स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 40 मरीजों के मरने एवं 38 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में कुल 454 सक्रिय संक्रमित मरीज रह गये हैं, जिनमें से 440 की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि 14 की स्थिति गंभीर है.
इंदौर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आयी 75 वर्षीय वृद्धा समेत तीन और मरीजों की मौत की शनिवार को आधिकारिक पुष्टि की गयी. इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 30 पर पहुंच गयी है.
अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह को प्रयोगशाला से आयी जांच रिपोर्ट में तीनों मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये. इनमें से दो मरीजों को श्वसन तंत्र संबंधी रोग (सीओपीडी) और मधुमेह सरीखी पुरानी बीमारियां भी थीं. इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों से 102 सरकारी डॉक्टरों को तुरंत इंदौर भेजने का निर्णय लिया है.