13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदौर और छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक की मौत, मप्र में मरने वालों की संख्या हुई 10

coronavirus infection kills two people in Indore and Chhindwara districts of madhya pradesh इंदौर/छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार (4 अप्रैल, 2020) को दो लोगों की मृत्यु हो गयी. मृतकों में एक इंदौर का रहने वाला है, तो दूसरा छिंदवाड़ा का. इंदौर में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 42 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी, तो छिंदवाड़ा में एक 36 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की मौत हुई.

इंदौर/छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार (4 अप्रैल, 2020) को दो लोगों की मृत्यु हो गयी. मृतकों में एक इंदौर का रहने वाला है, तो दूसरा छिंदवाड़ा का. इंदौर में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 42 वर्षीय पुरुष की मौत हो गयी, तो छिंदवाड़ा में एक 36 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की मौत हुई.

Also Read: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ आईएएस अधिकारी सहित 154 लोग आये कोविड-19 की चपेट में

छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है. जानकारी के मुताबिक, यह सरकारी कर्मचारी इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में पदस्थ थे. छिंदवाड़ा के सिविल सर्जन ने इनकी मौत की पुष्टि की है. मरीज के पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. इन दोनों के संपर्क में आने वाले 31 लोगों के ब्लड सैंपल लिये जा चुके हैं. 84 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है.

इंदौर से 20 मार्च को छिंदवाड़ा के गुलाबरा आये युवक को आइसोलेट किये जाने के बाद उसके सैंपल को जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था. जबलपुर से रिपोर्ट आयी, तो पता चला कि यह युवक कोरोना वायरस से संक्रमित है. शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. एहतियात के तौर पर यहां के दो निजी अस्पतालों को बंद कर दिया गया है.

Also Read: Coronavirus in Indore : इंदौर के नये इलाकों में फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, शहर को बचाने खुद मैदान में उतरे डीजीपी

शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं. इस प्रयास के चलते रोजाना हर आने और जाने वालों से पुलिसकर्मी पूछताछ कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी जिले के अलग-अलग स्थानों से शहर में आने वालों की स्कैनिंग भी करवा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश का इंदौर शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. शहर के नये-नये इलाकों में लगातार इसका संक्रमण फैल रहा है. स्थिति को संभालने के लिए मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक स्वयं इंदौर शहर में कैंप कर रहे हैं.

Also Read: तबलीगी जमात पर कैलाश का बड़ा हमला : मध्यप्रदेश में ‘मानव बम’ की तरह घूम रहे लोग खुद को प्रशासन के हवाले करें

शुक्रवार रात तक एक आईएएस अधिकारी सहित कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 154 हो गयी थी. राज्य में अभी तक 10 लोगों की मौत इस महामारी से हो चुकी है. मध्यप्रदेश संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं लगातार कोविड19 से पीड़ित लोगों के बारे में मीडिया बुलेटिन जारी कर जानकारी दे रहा है.

देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब कई बार अपने नाम करने वाले इंदौर शहर में इस महामारी ने जमकर कहर बरपाया है. कोरोना वायरस से संक्रमित देश के सबसे अधिक मरीज वाले शहरों में इंदौर का नाम शुमार हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें