14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus in Indore : इंदौर के नये इलाकों में फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, शहर को बचाने खुद मैदान में उतरे डीजीपी

coronavirus spreading in new areas of indore district of madhya pradesh भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 के पार पहुंच गयी है. छह लोगों की इस घातक बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है. पूरे देश में सबसे सख्त लॉकडाउन इंदौर में लागू किया गया है. इंदौर ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन के तमाम अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इंदौर को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है. वह इंदौर में मौजूद हैं और पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 के पार पहुंच गयी है. छह लोगों की इस घातक बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है. पूरे देश में सबसे सख्त लॉकडाउन इंदौर में लागू किया गया है. इंदौर ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन के तमाम अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इंदौर को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है. वह इंदौर में मौजूद हैं और पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

Also Read: COVID19 Pandemic : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दिल्ली और राजस्थान के 23 लोग गिरफ्तार

इंदौर के अंबिकापुरी, सुखलिया, गांधीनगर, मोती तबेला जैसे नये-नये क्षेत्रों में यह बीमारी अपने पैर पसार रहा है. इसीलिए प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. उन्हें सावधानी और कोविड19 से निबटने के साधन बढ़ाने पड़ रहे हैं. शहर के एकदम नये इलाकों के अलावा बेटमा जैसे ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों तक यह वायरस पहुंच चुका है.

ऐसे में माना जा रहा है कि अब तक रानीपुरा, दौलतगंज, चंदननगर और खजराना की सघन बस्तियों में उन्हीं परिवारों या उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदारों में घूम रहा कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. नये इलाकों में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 11 और कंटेनमेंट जोन बनाये हैं.

Also Read: तबलीगी जमात पर कैलाश का बड़ा हमला : मध्यप्रदेश में ‘मानव बम’ की तरह घूम रहे लोग खुद को प्रशासन के हवाले करें

इस तरह शहर में कुल 30 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. यहां घर-घर जाकर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तलाश की जा रही है. प्रशासन ने तय किया है कि इन इलाकों को मार्कर से चिह्नित किया जायेगा. इसके बाद इन्हीं एरिया में सर्वे किया जायेगा, क्योंकि कुछ इलाकों में इतनी सघन आबादी है कि वहां 3 किलोमीटर के दायरे में हर घर का सर्वे करने में काफी वक्त लगेगा.

इसलिए सर्वे में उन्हीं घरों को शामिल किया जायेगा, जो प्रभावित घर से बेहद करीबी से जुड़े हैं. अब तक कोरोना से अछूते रहे जूना रिसाला, बंबई बाजार और लोहारपट्टी जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाके भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गये हैं.

कई इलाकों में पुलिस ने किया मार्च

इंदौर में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीजीपी विवेक जौहरी शहर के कई इलाकों में मार्च कर रहे हैं. शुक्रवार को इंदौर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों एवं डॉक्टरों के साथ छत्रीपुरा, जुनी इंदौर और रानीपुरा का दौरा किया. डीजीपी ने कहा कि वह इंदौर के कई इलाकों में जायेंगे. इंदौर में अभी कठिन लड़ाई चल रही है, सभी लोग मिलकर लड़ रहे हैं.

Also Read: Coronavirus Viral Video: कोरोना संक्रमित की जांच करने आये डॉक्टरों पर पथराव, भीड़ ने दौड़ाया

डीजीपी ने विश्वास जताया कि जल्द ही इस महामारी से निजात पा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही है. डीजीपी ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बस कुछ दिन और बचा है. जिस एरिया में कोरोना नहीं फैला है, वह तभी बचेगा, जब हम पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करेंगे.

अधिकारियों के साथ डीजीपी की बैठक

इंदौर में बिगड़ते हालात को देखते हुए, सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर भी कई बदलाव किये हैं. कलेक्टर और डीआईजी बदले जा चुके हैं. अधिकारियों की नयी टीम ने इंदौर में मोर्चा संभाल लिया है. डीजीपी भी शहर के हालात पर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

इंदौर के कई इलाके सील

इंदौर के जिन इलाकों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन्हें चिह्नित कर सील कर दिया गया है. उन इलाकों के लोग न तो अंदर जा सकते हैं, न ही कोई बाहर से अंदर जा सकता है. पुलिस अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों से सख्ती से निबट रही है.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel