15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Indore : इंदौर के नये इलाकों में फैल रहा कोरोना वायरस संक्रमण, शहर को बचाने खुद मैदान में उतरे डीजीपी

coronavirus spreading in new areas of indore district of madhya pradesh भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 के पार पहुंच गयी है. छह लोगों की इस घातक बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है. पूरे देश में सबसे सख्त लॉकडाउन इंदौर में लागू किया गया है. इंदौर ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन के तमाम अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इंदौर को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है. वह इंदौर में मौजूद हैं और पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

भोपाल/इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 90 के पार पहुंच गयी है. छह लोगों की इस घातक बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है. पूरे देश में सबसे सख्त लॉकडाउन इंदौर में लागू किया गया है. इंदौर ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन के तमाम अधिकारियों की नींद उड़ा दी है. इंदौर को बचाने के लिए मध्यप्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है. वह इंदौर में मौजूद हैं और पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.

Also Read: COVID19 Pandemic : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप में दिल्ली और राजस्थान के 23 लोग गिरफ्तार

इंदौर के अंबिकापुरी, सुखलिया, गांधीनगर, मोती तबेला जैसे नये-नये क्षेत्रों में यह बीमारी अपने पैर पसार रहा है. इसीलिए प्रशासन की मुश्किलें और बढ़ गयी हैं. उन्हें सावधानी और कोविड19 से निबटने के साधन बढ़ाने पड़ रहे हैं. शहर के एकदम नये इलाकों के अलावा बेटमा जैसे ग्रामीण और अर्धशहरी इलाकों तक यह वायरस पहुंच चुका है.

ऐसे में माना जा रहा है कि अब तक रानीपुरा, दौलतगंज, चंदननगर और खजराना की सघन बस्तियों में उन्हीं परिवारों या उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदारों में घूम रहा कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. नये इलाकों में कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने से शुक्रवार को जिला प्रशासन ने 11 और कंटेनमेंट जोन बनाये हैं.

Also Read: तबलीगी जमात पर कैलाश का बड़ा हमला : मध्यप्रदेश में ‘मानव बम’ की तरह घूम रहे लोग खुद को प्रशासन के हवाले करें

इस तरह शहर में कुल 30 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. यहां घर-घर जाकर कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की तलाश की जा रही है. प्रशासन ने तय किया है कि इन इलाकों को मार्कर से चिह्नित किया जायेगा. इसके बाद इन्हीं एरिया में सर्वे किया जायेगा, क्योंकि कुछ इलाकों में इतनी सघन आबादी है कि वहां 3 किलोमीटर के दायरे में हर घर का सर्वे करने में काफी वक्त लगेगा.

इसलिए सर्वे में उन्हीं घरों को शामिल किया जायेगा, जो प्रभावित घर से बेहद करीबी से जुड़े हैं. अब तक कोरोना से अछूते रहे जूना रिसाला, बंबई बाजार और लोहारपट्टी जैसे अल्पसंख्यक बहुल इलाके भी कोरोना महामारी की चपेट में आ गये हैं.

कई इलाकों में पुलिस ने किया मार्च

इंदौर में कोरोना की गंभीर स्थिति को देखते हुए डीजीपी विवेक जौहरी शहर के कई इलाकों में मार्च कर रहे हैं. शुक्रवार को इंदौर पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस के अधिकारियों एवं डॉक्टरों के साथ छत्रीपुरा, जुनी इंदौर और रानीपुरा का दौरा किया. डीजीपी ने कहा कि वह इंदौर के कई इलाकों में जायेंगे. इंदौर में अभी कठिन लड़ाई चल रही है, सभी लोग मिलकर लड़ रहे हैं.

Also Read: Coronavirus Viral Video: कोरोना संक्रमित की जांच करने आये डॉक्टरों पर पथराव, भीड़ ने दौड़ाया

डीजीपी ने विश्वास जताया कि जल्द ही इस महामारी से निजात पा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रही है. डीजीपी ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. बस कुछ दिन और बचा है. जिस एरिया में कोरोना नहीं फैला है, वह तभी बचेगा, जब हम पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करेंगे.

अधिकारियों के साथ डीजीपी की बैठक

इंदौर में बिगड़ते हालात को देखते हुए, सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर भी कई बदलाव किये हैं. कलेक्टर और डीआईजी बदले जा चुके हैं. अधिकारियों की नयी टीम ने इंदौर में मोर्चा संभाल लिया है. डीजीपी भी शहर के हालात पर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं.

इंदौर के कई इलाके सील

इंदौर के जिन इलाकों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उन्हें चिह्नित कर सील कर दिया गया है. उन इलाकों के लोग न तो अंदर जा सकते हैं, न ही कोई बाहर से अंदर जा सकता है. पुलिस अब लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों से सख्ती से निबट रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें