Loading election data...

COVID-19 Lockdown: MP में लेडी सब इंस्पेक्टर ने मजदूर के माथे पर लिखा-‘……..मुझसे दूर रहना’, SP बोले- एक्शन लेंगे

कोरोना वायरस के मद्देनजर देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इन दिनों में राज्यों की पुलिस सोशल मीडिया पर छायी हुई है. लॉकडाउन पालन कराने के लिए पुलिस कभी मिसाल पेश कर रही है तो कभी लाठी-डंडे से समझा रही है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो शर्मनाक है.

By Utpal Kant | March 29, 2020 2:02 PM

नोवल कोरोना वायरस( कोविड-19) के मद्देनजर देश लॉकडाउन है. लॉकडाउन के इन दिनों में राज्यों की पुलिस सोशल मीडिया पर छायी हुई है. लॉकडाउन पालन कराने के लिए पुलिस कभी मिसाल पेश कर रही है तो कभी लाठी-डंडे से समझा रही है. इसी क्रम मध्यप्रदेश पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो शर्मनाक है. छतरपुर जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र में एक मजदूर सड़क पर जाता दिखा तो पुलिस ने उसे रोक लिया. वहां मौजूद महिला सब इंस्पेक्टर ने पहले तो उसे डांटा फिर मार्कर से उसे ललाट पर लिखा- मैं लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा हूं, मुझसे दूर रहना’. देखते ही देखते महिला सब इंस्पेक्टर अमिता अग्निहोत्री की ये तस्वीरें स्थानीय मीडिया में तैरने लगी. मामले की जानकारी होने के बाद छतरुपुर एसपी कुमार सौरभ ने कहा- यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, एक मजदूर के माथे पर नियम तोड़ने को लेकर लिखने का मामला सामने आया है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. कानून के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन ले लिया गया है.

बता दें कि उस मजदूर के माथे पर लिखा गया था, ‘ मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंधन किया है, मझसे दूर रहें’. बता दें कि इससे पहले भी कई राज्यों में पुलिस ने ऐसा किया था. लॉकडाउन के दौरान पूरे देश से पुलिसिया कार्रवायी के ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिसमें दिख रहा है कि वो किस तरह बेवश लोगों पर लाठी चला रहा है.

गौरतलब है कि प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस( कोविड-19) से संक्रमित पीड़ित लोगों की संख्या 39 हो गयी है. भोपाल में 03, ग्वालियर में 02, इंदौर में 16, जबलपुर में 08, शिवपुरी में 02 और उज्जैन में 03 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अभी तक कोरोना संक्रमण की वजह से 02 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक-एक इंदौर और उज्जैन के हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमण के सबसे जायदा 16 मामले सामने आए हैं. जबकि जबलपुर में 08 मरीज संक्रमित मिले हैं. मध्य प्रदेश में रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय किशोरी समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही सूबे में इस संक्रमण की जद में आए लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. इनमें से दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version