Loading election data...

कोविड-19 : इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4,246 हुई, अब तक 189 मरीजों की मौत

इंदौर (मध्य प्रदेश) : देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 55 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,191 से बढ़कर 4,246 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

By Agency | June 19, 2020 2:26 PM
an image

इंदौर (मध्य प्रदेश) : देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 55 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,191 से बढ़कर 4,246 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया, ‘हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 2,439 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 55 नये मरीज मिले हैं.’ अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 80 वर्षीय पुरुष और 74 वर्षीय महिला समेत चार और मरीजों की मौत हो गयी.

बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई. मौत के चार नये मामलों का ब्योरा दिये जाने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 189 पर पहुंच गयी है.

Also Read: इंदौर में राष्ट्रीय औसत से अधिक है कोविड-19 की मृत्यु दर ,अबतक 185 की मौत

अधिकारी ने बताया कि इलाज के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 3,149 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में मरीजों के उपचार के बाद उनके इस महामारी से उबरने की दर (रिकवरी रेट) शुक्रवार सुबह की स्थिति में 74 प्रतिशत थी, जबकि उनकी मृत्यु दर 4.45 फीसद दर्ज की गयी.

जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लंबे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है. इस महामारी का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में ही है. जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी.

Also Read: इंदौर में कोविड-19 से 56 वर्षीय सर्जन की मौत, अब तक कुल चार चिकित्सकों ने दम तोड़ा

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version