24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak: एक गलत WhatsApp मैसेज ने इंदौर को कोरोना की भट्टी में झोंक दिया, जानिए कैसे

इंदौर : कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर की सूरत बिगाड़ने में राजनीतिक अस्थिरता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का बहुत बड़ा योगदान रहा. पूरे राज्य के कुल कोविड19 के मामलों में 55 फीसदी इस शहर के हैं. कोरोना से हुई कुल मौत में 73 फीसदी मौतें इसी शहर में हुई हैं. राजनेता से लेकर अधिकारी तक अब इस बात को मान रहे हैं कि राज्य का यह सबसे बड़ा शहर इस महामारी से निबटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था.

इंदौर : कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर की सूरत बिगाड़ने में राजनीतिक अस्थिरता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प (WhatsApp) का बहुत बड़ा योगदान रहा. पूरे राज्य के कुल कोविड19 के मामलों में 55 फीसदी इस शहर के हैं. कोरोना से हुई कुल मौत में 73 फीसदी मौतें इसी शहर में हुई हैं. राजनेता से लेकर अधिकारी तक अब इस बात को मान रहे हैं कि राज्य का यह सबसे बड़ा शहर इस महामारी से निबटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं था.

Also Read: COVID-19 से जंग जीतने वाला सामाजिक बहिष्कार से हारा, लगाया ‘मकान बिकाऊ है’ का बोर्ड

जमीनी स्तर के अधिकारी से लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता और अन्य दलों के राजनेता भी कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं था. इससे निबटने के लिए तो कतई तैयार नहीं था. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप्प (WhatsApp) ने समस्या को और गंभीर बना दिया. व्हाट्सएप्प के जरिये इंदौर में मुस्लिम समुदाय के लोगों को जांच नहीं करवाने के लिए भड़काया गया. वहीं, सरकार को लेकर चल रही अनिश्चितताओं ने मुश्किलें और बढ़ा दी.

इंदौर में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 117 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार (15 अप्रैल, 2020) की सुबह बढ़कर 544 पर पहुंच गयी. हालांकि, शहर में इन मरीजों की मृत्यु दर में गिरावट दर्ज की गयी है. लेकिन, यह दर राष्ट्रीय औसत से अब भी कहीं ज्यादा बनी हुई है, जिससे चिकित्सक समुदाय की चिंताएं बरकरार हैं. मध्यप्रदेश में मंगलवार की रात तक मरने वाले 53 लोगों में 37 लोगों की मौत इंदौर के थे. अब भी 13 लोग गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं.

Also Read: Coronavirus Outbreak: मेडिकल टीम के बाद अब पुलिस वालों पर भोपाल में हुआ हमला, ‘कबूतर’ और ‘कचौड़ी’ पर होगी कार्रवाई

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि देश का सबसे सख्ती से इंदौर में लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही बहुत सावधानी बरतने की जरूरत थी. इंदौर एक औद्योगिक शहर है, जो देश के अन्य राज्यों से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक समस्याओं की वजह से इस महामारी से निबटने में विलंब हुआ और इसने विकराल रूप धारण कर लिया. मार्च के अंत तक स्थिति बिल्कुल स्पष्ट नहीं थी.

भाजपा महासचिव और इंदौर की पूर्व सांसद एवं विधायक रहीं सुमित्रा महाजन ने भी स्वीकार किया कि शुरू में कुछ खामियां रह गयीं. वहीं, एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी ने कहा कि इंदौर में शुरू-शुरू में चार-पांच जगहों पर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने आये थे. खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में. इसमें बक्खल भी शामिल है. उन्हीं इलाकों में अब बड़े पैमाने पर कोरोना वायरस के संक्रमण का विस्तार हो गया है.

Also Read: शिवराज ने बॉलीवुड अवार्ड शो के 700 करोड़ कोरोना रिलीफ फंड में दिये, कमलनाथ को ट्रोल कर रहे users

इंदौर जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुरू-शुरू में मुस्लिमों के मन में व्हाट्सएप्प मैसेज के जरिये एक डर फैला दिया गया था कि इस समुदाय के लोगों में इंजेक्शन के जरिये कोरोना वायरस को इंजेक्ट करके उनके पूरे परिवार को क्वारेंटाइन में भेज दिया जायेगा और सबमें संक्रमण फैल जायेगा. ऐसा व्हाट्सएप्प ग्रुप चलाने वाले कम से कम तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है.

इंदौर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ ज्योति बिंदाल ने शहर में हुई 23 मौतों के अध्ययन के आधार पर कहा कि अधिकतर मामलों में मरीजों का देर से अस्पताल पहुंचना और उनमें कई और समस्याएं मौत की मुख्य वजह रही. उन्होंने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई, उन्हें टीबी, एचआइवी और डायबिटीज की गंभीर समस्याएं थीं. इनमें से अधिकतर लोग बहुत देर से अस्पताल लाये गये और उन्हें सीधे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.

Also Read: कोरोना वायरस: मध्यप्रदेश में हो सकती है वेंटिलेटर एवं आईसीयू बेड की भारी कमी

हालांकि, कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने पूरा ठीकरा शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर फोड़ा. उन्होंने इसे शिवराज सरकार की ‘आपराधिक लापरवाही’ करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके नेताओं ने शुरू में कोरोना वायरस की चेतावनी का मजाक उड़ाया. कोविड19 का मजाक उड़ाने वालों में शिवराज सिंह चौहान भी शामिल थे.

6-7 दिन की लड़ाई बची है : निगम आयुक्त

इंदौर नगर निगम के कमिश्नर आशीष सिंह ने कहा है कि पूरे शहर में सख्ती से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब यदि आप कोरोना के मामलों पर नजर डालेंगे, तो पायेंगे कि सभी मामले 14 से 20 दिन पुराने हैं. हमारे पास बहुत से पेंडिंग सैंपल थे, जिन्हें हमने दिल्ली भेज दिया है. दो-तीन दिन तक मामलों में तेजी देखी जायेगी. लेकिन, इसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आ जायेगी. सब सात दिनों का खेल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें