उज्जैन में जहरीली शराब से मौत मामला: कमलनाथ के सवाल पर शिवराज का जवाब, माफिया कौन है जनता जानती है
भोपाल : महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan) पर हमला बोला है. कमलनाथ ने शिवराज से पूछा कि सरकार बताए कि ये माफिया कब तक लोगों की जांन लेते रहेंगे. इसपर शिवराज ने कहा कि माफिया के साथ किसकी सांठ-गांठ थी, यह कमलनाथ सरकार के मंत्री बताते हैं.
भोपाल : महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chauhan) पर हमला बोला है. कमलनाथ ने शिवराज से पूछा कि सरकार बताए कि ये माफिया कब तक लोगों की जांन लेते रहेंगे. इसपर शिवराज ने कहा कि माफिया के साथ किसकी सांठ-गांठ थी, यह कमलनाथ सरकार के मंत्री बताते हैं.
शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी माफिया के चर्चे कर रहे हैं, लेकिन असली माफिया कौन है ये जब उनकी सरकार थी तो उनके मंत्री बताते रहे और उनके साथ वो काम करते रहे. पहले कमलनाथ जी को जनता को जवाब देना चाहिए. घटना के बाद कमलनाथ ने कहा था, ‘शिवराज जी, ये माफिया कब तक यूं ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे?’
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को इस घटना की विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) द्वारा जांच कराने के निर्देश दे दिये हैं. इसके बाद इस घटना के समग्र पहलुओं की जांच के लिए राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एक उच्चस्तरीय जांच दल का गठन किया गया है.
कमलनाथ जी माफियाओं के चर्चे कर रहे हैं, लेकिन असली माफिया कौन है ये जब उनकी सरकार थी तो उनके मंत्री बताते रहे और उनके साथ वो काम करते रहे। पहले कमलनाथ जी को जनता को जवाब देना चाहिए: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान https://t.co/4Ye7qrcx9P pic.twitter.com/gqDZCb5aHP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2020
इस मामले पर शुक्रवार को कमलनाथ ने कहा, ‘उज्जैन में शराब माफिया का पिछले 7 महीनों में फिर से उत्पन्न होना बड़े दुख की बात है. फिर से मध्य प्रदेश में माफिया हावी हो रहा है, मैंने माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई थी. कोई मुझे दबा नहीं सकता था, पर आज माफिया का राज है.
Also Read: Madhya Pradesh by Election 2020 : ‘मामू’ ऐसा क्या है कारोबार आपका…इतनी दौलत कैसे बढ़ गई ?, दिग्विजय सिंह का शिवराज पर कटाक्ष
भाजपा माफिया को दे रही है संरक्षण
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘प्रदेश के कई जिलों से शराब माफिया व अवैध शराब के कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं. हमारी सरकार जाते ही ये माफिया वापस बेखौफ होकर सक्रिय हो गये हैं. हमारी सरकार ने इन्हें कुचला था और भाजपा सरकार इन्हें संरक्षित कर रही है.’ उन्होंने कहा, ‘क्यों इन्हें बख्शा जा रहा है? क्यों इन्हें संरक्षण दिया जा रहा है? मृतकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. पीड़ित परिवारों को न्याय मिले, उनकी हरसंभव मदद हो, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.’
आज उज्जैन जायेगी एसआईटी
उच्चस्तरीय जांच दल के अध्यक्ष डॉ राजेश राजोरा ने गुरुवार की रात ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, कि उज्जैन में जहरीली शराब के सेवन से कल से लेकर अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हमने मुख्य आरोपी शराब तस्कर यूनुस को उज्जैन के पास उस समय आज गिरफ्तार कर लिया, जब वह आगरा के लिए भागने की कोशिश कर रहा था.’ उन्होंने कहा कि जिस शराब ने इन लोगों की जान ली है, वह बहुत ही सस्ती दरों पर बेची जाती थी और इसका सेवन बेघर लोगों एवं गरीबों द्वारा किया जाता है. इसे उज्जैन में जिंजर-टिंजर (कच्ची शराब) नाम से जाना जाता है.
राजोरा ने कहा, ‘मैं इस शराब की बिक्री एवं ऐसी शराब बनाने की कार्यप्रणाली की तह तक जाने के लिए उज्जैन जा रहा हूं. मैं वहां दो दिन तक रहूंगा और हम उन तौर तरीकों पर चर्चा करेंगे, जिससे ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों. ऐसी घटना मध्य प्रदेश में कई साल बाद हुई है.’
भाषा इनपुट के साथ
Posted By: Amlesh Nandan.