Loading election data...

दिग्विजय सिंह ने किया जोरदार हमला, कहा- शिवराज सिंह को मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहने के लायक नहीं हैं. digvijay singh, chief minister shivraj singh ,madhya pradesh, law and order

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 1:59 PM

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री रहने के लायक नहीं हैं. कमलनाथ जी ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का काम किया था. लेकिन सीएम शिवराज ऐसे लोगों के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान चुन-चुन कर कांग्रेस के लोगों को परेशान करने में लगे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ये बातें कही. उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में कहां यह लिखा है कि मुख्यमंत्री किसी को जमीन में जिंदा गाड़ने का अधिकार रखता है. शिवराज सिंह चौहान गैर कानूनी बात करते नजर आ रहे हैं. उन्हें मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं है.

Also Read: इसलिए शिवराज सिंह चौहान ने नहीं लिया वैक्सीन! कहा-कुछ नादानों ने सवाल उठाया…

आगे कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि शिवराज सिंह चुन-चुनकर कांग्रेसियों और गरीबों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं. भाजपा से जुड़े लोग शासकीय भूमि पर आवासीय कालोनी बनाने का काम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई क्यों नहीं सरकार कर रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version