Madhya Pradesh : कोरोना वायरस से बचायेंगी शराब की फैक्ट्रियां, जानें क्या है सरकार का आदेश

distilleries will fight coronavirus epidemic in madhya pradesh भोपाल : कोरोना वायरस से अब शराब फैक्ट्रियां भी लोगों को बचायेंगी. इस जानलेवा के फैलने के कारण कीटाणुनाशकों की बढ़ती मांग के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों को सैनीटाइजर और स्पिरिट का उत्पादन करने के आदेश दिये हैं.

By Mithilesh Jha | March 28, 2020 9:25 AM

भोपाल : कोरोना वायरस से अब शराब फैक्ट्रियां भी लोगों को बचायेंगी. इस जानलेवा के फैलने के कारण कीटाणुनाशकों की बढ़ती मांग के बीच मध्यप्रदेश सरकार ने शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों को सैनीटाइजर और स्पिरिट का उत्पादन करने के आदेश दिये हैं.

मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त राजेश बहुगुणा की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सैनीटाइजर की मांग बढ़ गयी है. इसलिए डिस्टिलरी (शराब फैक्ट्री) स्पिरिट और सैनीटाइजर तैयार कर सरकारी और निजी अस्पतालों में इन उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

इस आदेश में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित 11 डिस्टिलरी के नाम भी लिखे गये हैं, जिन्हें इनका उत्पादन करने के लिए कहा गया है. आदेश में कहा गया है कि आपूर्ति की प्रक्रिया की निगरानी आबकारी विभाग के डिवीजनल आयुक्त और उपायुक्त करेंगे. आबकारी विभाग ने सरकारी आबकारी गोदामों के माध्यम से सैनीटाइजर की आपूर्ति करने के आदेश भी दिये हैं.

डिस्टिलरी द्वारा तैयार इन उत्पादों की आसपास के जिलों में आपूर्ति की जायेगी. इसी बीच, राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मृगनयनी एम्पोरियम में हैंड सैनीटाइजर किफायती दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है.

प्रमुख सचिव एमएसएमई तथा आयुक्त उद्योग मनु श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य लघु उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम पर यह सैनीटाइजर प्रथम चरण में 27 मार्च से भोपाल तथा इंदौर में उपलब्ध होंगे. अगले चरण में ग्वालियर, जबलपुर और रीवा के एम्पोरियम में उपलब्ध होंगे.

सैनीटाइजर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने बताया कि 90 मिलीलीटर सैनीटाइजर का मूल्य 50 रुपये तथा 180 मिलीलीटर के सैनीटाइजर का मूल्य 90 रुपये रखा गया है. एम्पोरियम में इस दौरान अन्य विक्रय संचालित नहीं होंगे.

एक समय में तीन से अधिक ग्राहकों को एम्पोरियम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. मांग के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग अन्य अस्पतालों तथा जिला प्रशासन को भी सैनीटाइजर उपलब्ध करायेगा.

Next Article

Exit mobile version