MP News: कांग्रेस नेता के बेटे का ड्रिंक एंड ड्राइव वीडियो वायरल, व्यापारी से मारपीट का आरोप, FIR दर्ज

एमपी के कांग्रेस नेता हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे रोहिताप सिंह कराड़ा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कथित तौर पर बताया जा रहा है कि, नशे की हालत में रोहिताप ने एक व्यापारी के वाहन को टक्कर मारी और उनके साथ मारपीट की. पुलिस का कहना है कि मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2022 10:45 AM

एमपी में एक कांग्रेस नेता के बेटे रोहिताप सिंह कराड़ा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कथित तौर पर सीहोर के आष्टा से कांग्रेस विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे को नशे की हालत में एक व्यापारी के वाहन को टक्कर मारते हुए दिखाया गया है. पुलिस का कहना है, 21 मई को पुलिस को सूचना मिली और वह वहां पहुंची. प्राथमिकी दर्ज की गई. कार्रवाई की जा रही है.

व्यापारी ने बताया- किसी तरह बचाई जान: दरअसल, एमपी के इंदौर के व्यापारी ने आरोप लगाया है कि भोपाल इंदौर हाईवे पर उनकी कार को टक्कर मारा गया और उसे 400 मीटर तक घसीटते हुए ले गया. यह भी आरोप है कि घटना के बाद व्यापारी से मारपीट भी की गई. व्यापारी ने कहा कि किसी तरह से वो जान बचाने के लिए खेतों में छिप गये.

पुलिस कर रही है कार्रवाई: वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस ने एक्सीडेंट एवं रोडरेज का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एफआईआर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि घटना शनिवार 21 मई 2022 रात की है. पीड़ित व्यापारी का नाम दिनेश आहूजा है वो इंदौर के रेडीमेड और ड्राई फ्रूट के कारोबारी है. उसने भाड़ाखेड़ी पुलिस चौकी में शिकायत की है.

इस धारा के तहत मामला दर्ज: इस मामले में जिले के एसपी का कहना है कि दिनेश आहूजा नाम के एक व्यापारी ने थाने में इसकी शिकायत की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 279, 294,352,184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जा रही है.

घटना का वीडियो वायरल: वहीं, घटना को लेकर तथाकथित रूप से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, कार की ड्राइविंग सीट पर नशे की हालत में एक सख्त बैठा दिखाई दे रहा है. इसमें दावा किया गया है कि यह युवक कांग्रेस नेता एवं विधायक हुकुम सिंह कराड़ा का बेटा रोहिताप सिंह कराड़ा है. लेकिन पुलिस ने घटना के बाद अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Also Read: सुबह की न्यूज डायरी: क्वाड समिट में आज PM मोदी जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से करेंगे मुलाकात

Next Article

Exit mobile version