28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में तूल पकड़ा फर्जी वीडियो मामला, सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर करेंगे कांग्रेस के विधायक

मध्य प्रदेश में (Madhya pradesh) 24 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (BY poll elections) की तारीखों का एलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन इससे पहले की राज्य की सियासत रेस हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh chauhan) जहां एक और चुनाव प्रचार में लग गये हैं. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक ( Madhya pradesh Congress) फर्जी वीडियो (Fake video) मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर (FIR) करने की तैयारी में है. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच इन दिनों फर्जी वीडियो मामले को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है. फर्जी वीडियो को लेकर बीते दिनों दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर भी मामला दर्ज किया गया था. इसके विरोध में अब कांग्रेस नेता पलटवार करने की तैयारी में हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे, ये शिकायत फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में ही होगी.

मध्य प्रदेश में 24 सीटों पर हो रहे उपचुनाव की तारीखों का एलान भले ही नहीं हुआ हो लेकिन इससे पहले की राज्य की सियासत रेस हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां एक और चुनाव प्रचार में लग गये हैं. इन सबके बीच मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फर्जी वीडियो मामले को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी में है. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच इन दिनों फर्जी वीडियो मामले को लेकर जबरदस्त जंग चल रही है. फर्जी वीडियो को लेकर बीते दिनों दिग्विजय सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया था. इसके विरोध में अब कांग्रेस नेता पलटवार करने की तैयारी में हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वह शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ शिकायत करेंगे, ये शिकायत फर्जी वीडियो साझा करने के आरोप में ही होगी.

दरअसल, बीते दिनों दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो फेक हैं. वीडियों को लेकर बीजेपी की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी थी. भोपाल क्राइम ब्रांच ने दिग्विजय सिंह पर इस मामले में धारा 465, 501, 500 के तहत मामला दर्ज किया गया था. साथ ही कांग्रेस नेता पर मानहानी का आरोप लगाया था. वहीं दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर दावा किया कि शिवराज सिंह चौहान ने 2019 में राहुल गांधी को लेकर एक फर्जी वीडियो साझा की थी, एक मुख्यमंत्री होने के नाते वह ऐसा किस तरह कर सकते हैं. अब दिग्विजय का कहना है कि जिस थाने में मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, वो भी उसी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायेंगे.

Undefined
मध्य प्रदेश में तूल पकड़ा फर्जी वीडियो मामला, सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर करेंगे कांग्रेस के विधायक 2

दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान का जो ट्वीट साझा किया, उसमें उन्होंने राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया था. दावा था कि राहुल गांधी अपने भाषण में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भूल जाते हैं, लेकिन ये वीडियो एडिट हुआ था. इससे पहले शिवराज ने विपक्ष में रहते हुए 12 जनवरी 2020 को तत्कालीन कमलनाथ सरकार की शराब नीति पर बोलते हुए दो मिनट 19 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था. आरोप है कि उस वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके नौ सेकंड का एक वीडियो तैयार किया गया है. इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने इसे साझा करने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दी थी. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें