मुरैना में किसानों के बीच हुई झड़प के दौरान सरेआम हुई फायरिंग, केस दर्ज
मध्य प्रदेश के मुरैना में किसानों के दो गुटों में भीषण झड़प हो गई. जिसके बाद सरेआम गोली तक चला दी गई जिससे हड़कंप मच गया है. वहीं घटना के दौरान एक किसान जख्मी भी हो गए हैं. पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलाते देखा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में किसानों के दो गुटों में भीषण झड़प हो गई. जिसके बाद सरेआम गोली तक चला दी गई जिससे हड़कंप मच गया है. वहीं घटना के दौरान एक किसान जख्मी भी हो गए हैं. पूरे घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलाते देखा जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना मुरैना में सरायछौला थानाक्षेत्र के पिढ़ावली गांव के कृषि उपज मंडी की है. जब पिढ़ावली सहकारी संस्था समर्थन मूल्य पर बाजरा की खरीद कर रही थी. इस बीच जबरन बाजरा के तौल कराने को लेकर विवाद गहरा गया. जिसमें फायरिंग भी कर दी गई.
फायरिंग के दौरान एक किसान के घायल होने की खबर हैं.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. वायरल हो रहे वीडियो में फायरिंग करते व्यक्ति को भी देखा गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट चुकी है.
Posted by: Thakur Shaktilochan